scorecardresearch
 

महिला बैडमिंटन युगल में ज्‍वाला और अश्विनी ने जीता सोना

बैडमिंटन डबल्स में ज्लावा गुट्टा और अश्विनी की भारतीय जोड़ी ने फाइनल मुकाबले में सिंगापुर की एस सारी और एल याऊ की जोड़ी को 21-16 और 21-19 से हराकर सोने पर कब्‍जा जमाया.

Advertisement
X

बैडमिंटन डबल्स में ज्लावा गुट्टा और अश्विनी की भारतीय जोड़ी ने फाइनल मुकाबले में सिंगापुर की एस सारी और एल याऊ की जोड़ी को 21-16 और 21-19 से हराकर सोने पर कब्‍जा जमाया. ये कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत का 37वां गोल्ड है और भारत मेडल टैली में तीसरे नंबर पर बना हुआ है.

भारतीय जोडी ने बेहतरीन तालमेल का प्रदर्शन करते हुए दोनों गेमों में शुरूआत में पिछड़ने के बावजूद शानदार वापसी की. पहले गेम में भारतीय जोड़ी शुरूआत में 0-3 से पिछड़ी हुई थी लेकिन उन्होंने शानदार वापसी करते हुए यह गेम 16 मिनट में 21-16 से जीत लिया.

दूसरे गेम में दोनों जोडियों के बीच जबरदस्त मुकाबला हुआ और एक वक्त पर दोनों टीमें 19-19 की बराबरी पर थी लेकिन भारतीय जोडी ने दो अंक बटोरते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा कर लिया.

Advertisement
Advertisement