इंग्लैंड की विश्व हेप्टाथलन चैम्पियन जेसिका एनिस और विश्व चैम्पियनशिप की 800 मीटर की कांस्य पदक विजेता जेनी मिडोस राष्ट्रमंडल खेलों से हटने वाले खिलाड़ियों की लगातार लंबी होती सूची में शामिल हो गई हैं.
इंग्लैंड को राष्ट्रमंडल खेलों के लिए अपनी एथलेटिक्स टीम की घोषणा बुधवार को करनी है लेकिन इससे पहले चोटों और थकान से बचने के लिए खिलाड़ियों का इस प्रतियोगिता से हटना जारी है.
एनिस ने हालांकि इन खेलों से हटने का कारण नहीं बताया है. उन्होंने पिछले साल बर्लिन विश्व चैम्पियनशिप में हेप्टाथलन का स्वर्ण पदक जीतने के बाद इसी महीने बार्सीलोना में यूरोपीय चैम्पियनशिप भी जीती.
दूसरी तरफ मिडोस ने चोट के कारण दिल्ली खेलों से हटने का फैसला किया. पूरे सत्र चोटों से परेशान रहने वाली मिडोस ने 2009 विश्व चैम्पियनशिप की 800 मीटर स्पर्धा में कांस्य पदक जीता था.
इन खिलाड़ियों के हटने के बावजूद इंग्लैंड के चयनकर्ताओं को भरोसा है कि वे राष्ट्रमंडल खेलों के लिए मजबूत टीम चुनने में सफल रहेंगे.
विश्व और यूरोपीय त्रिकूद चैम्पियन फिलिप इदोवू और ओलंपिक 400 मीटर स्वर्ण पदक विजेता क्रिस्टीन ओहरूगु हालांकि उन खिलाड़ियों में शामिल हैं जो राष्ट्रमंडल खेलों में खिताब की रक्षा के अपने अभियान को लेकर उत्साहित हैं.