scorecardresearch
 

लिली से सीखना शानदार अनुभव रहा: मिशेल जॉनसन

पांव की चोट के कारण सात महीने तक बाहर रहने वाले मिशेल जॉनसन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी सफल वापसी का श्रेय महान डेनिस लिली को दिया जिनके साथ उन्होंने रिहैबिलिटेशन के दौरान काम किया था.

Advertisement
X
मिशेल जॉनसन
मिशेल जॉनसन

पांव की चोट के कारण सात महीने तक बाहर रहने वाले मिशेल जॉनसन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी सफल वापसी का श्रेय महान डेनिस लिली को दिया जिनके साथ उन्होंने रिहैबिलिटेशन के दौरान काम किया था.

जॉनसन ने कहा, ‘लिली के साथ काम करना वास्तव में शानदार अनुभव रहा. मैं सात महीने तक बाहर रहा और मेरे पास समय था इसलिए मैं उनसे एमआरएफ पेस अकादमी और स्वदेश में तेज गेंदबाजी के गुर सीखने में सफल रहा.’

उन्होंने कहा, ‘लिली वास्तव में मेरे खेल को अच्छी तरह समझते हैं. मैं उन पर बहुत भरोसा करता हूं. वह मेरे करियर के दौरान हमेशा मुझसे जुड़े रहे. उनसे अच्छी बातें सुनना अच्छा लगता है. उन्होंने मुझसे जैसा कहा उसी तरह का प्रदर्शन करके अच्छा लगता है.’

ऑस्ट्रेलियाई टीम में बायें हाथ के दो तेज गेंदबाज हैं और दोनों के नाम मिशेल हैं. एक जॉनसन और दूसरा स्टार्क लेकिन दोनों में अंतर भी है. जॉनसन से जब पूछा गया कि क्या वे एक दूसरे को सलाह देते हैं, उन्होंने कहा, ‘मैं उसे (स्टार्क) यह नहीं कह सकता कि गेंद कहां करनी है. मैं हमेशा वैरीएशन की बात करता हूं. आपके लिये तेजी में बदलाव लाना जरूरी होता है. लेकिन आपको चुनौतियों का सामना भी करना पड़ता है. यह परिस्थितियों और विकेट से मिल रही उछाल पर निर्भर करता है. गेंद स्विंग नहीं कर रही हो तो हमें रिवर्स स्विंग के भरोसे रहना होता है. हम आपस में इसी तरह की बातें करते हैं.’

Advertisement
Advertisement