scorecardresearch
 

ISL: मुंबई को झटका, कप्तान नबी तीन हफ्ते के लिए बाहर

इंडियन सुपर लीग में अपने एक मैच के बाद ही मुंबई सिटी एफसी को करारा झटका लगा जब कप्तान सैयद रहीम नबी एटलेटिको डि चोट की वजह से बाहर हो गए हैं. नबी अब तीन हफ्ते तक कोई मैच नहीं खेल पाएंगे.

Advertisement
X
सैयद रहीम नबी
सैयद रहीम नबी

इंडियन सुपर लीग में अपने एक मैच के बाद ही मुंबई सिटी एफसी को करारा झटका लगा जब कप्तान सैयद रहीम नबी एटलेटिको डि चोट की वजह से बाहर हो गए हैं. नबी अब तीन हफ्ते तक कोई मैच नहीं खेल पाएंगे.

रहीम नबी को कोलकाता के खिलाफ पहले मैच के दौरान एड़ी में चोट लग गई थी. नबी को मैच के 39वें मिनट में चोट लगी थी.

क्लब की ओर से जारी बयान में कहा गया है, 'मुंबई सिटी एफसी मेडिकल टीम का कहना है कि सैयद रहीम नबी को बाईं एड़ी में चोट लगी है. एमआरआई में पता चला है कि फ्रेक्चर या मांसपेशी की चोट नहीं है लेकिन मोच हो सकती है.'

क्लब के मुताबिक नबी ने रिहैबिलिटेशन शुरू कर दिया है और उन्हें ठीक होने में तीन हफ्ते तक लगेंगे.

Advertisement
Advertisement