पहले मैच में हार चुके सनराइजर्स हैदराबाद के सामने आईपीएल7 में मंगलवार को शानदार फॉर्म में चल रहे किंग्स इलेवन पंजाब को रोकने की बड़ी चुनौती होगी. सनराइजर्स को पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स ने आखिरी ओवर में हराया था. रॉयल्स के प्लेयर जेम्स फॉकनर ने आखिरी ओवर की लगातार दो गेंदों पर दो चौके लगाकर 133 रन का लक्ष्य हासिल किया था.
उस मैच में हैदराबाद की टीम अच्छा स्कोर नहीं बना सकी थी. कप्तान शिखर धवन और डेविड वार्नर अच्छी नींव रखने के बाद आउट हो गए. लेकिन पंजाब के खिलाफ वे यह गलती नहीं दोहराना चाहेंगे. पंजाब ने पिछले दोनों मैचों में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ क्रमश: 205 और 191 रन का लक्ष्य हासिल करके जीत दर्ज की. उनके बैट्समैन ग्लेन मैक्सवेल और डेविड मिलर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए विरोधी गेंदबाजों की बखिया उधेड़ डाली. मैक्सवेल ने पहले मैच में 43 गेंद में 95 और दूसरे में 45 गेंद में 89 रन बनाए. वहीं मिलर ने 37 गेंद में 54 और 19 गेंद में 51 रन की पारी खेली.
पेस बैटरी के भरोसे हैदराबाद
हैदराबाद का प्रदर्शन डेल स्टेन, ईशांत शर्मा और भुवनेश्वर कुमार की तेज तिकड़ी पर निर्भर होगा. इस तिकड़ी ने पिछले मैच में राजस्थान के तीन विकेट 6.2 ओवर में 31 रन पर चटकाए थे. स्पिन गेंदबाजी में सनराइजर्स के पास अमित मिश्रा और करण शर्मा हैं. मिश्रा ने टी20 विश्व कप में छह मैचों में 10 विकेट लिए थे जबकि करण ने हैदराबाद के लिये पिछले सत्र में 13 मैचों में 11 विकेट चटकाए.
किंग्स को बॉलिंग की चिंता
दोनों मैच जीतने के बावजूद गेंदबाजी किंग्स इलेवन के लिये चिंता का सबब बनी हुई है. उनके तेज गेंदबाज और स्पिनर न तो रनों का प्रवाह रोक सके हैं और न ही विकेट ले पाए हैं, जिससे विरोधी टीमों को बड़ा स्कोर बनाने में मदद मिली. ऑस्ट्रेलियाई पेसर मिशेल जॉनसन एशेज के प्रदर्शन को दोहरा नहीं सके जबकि लक्ष्मीपति बालाजी और परविंदर अवाना भी महंगे साबित हुए हैं.