IPL में मुंबई को अपनी पहली जीत के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा. मुंबई को हरा कर राजस्थान ने जहां लगातार अपना तीसरा मैच जीता, वही मुंबई अपने तीनों मैच हार चुकी है. 165 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स ने कप्तान स्टीवन स्मिथ की 79 रनों की शानदार पारी की बदौलत मुंबई इंडियन्स को पीट दिया.
देखें स्कोर कार्ड
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियन्स की शुरुआत खराब रही. टीम एक समय 120 तक पहुंचती भी नहीं लग रही थी. टीम के 3 विकेट गिरने में ज्यादा वक्त नहीं लगा. इसके बाद दुनिया के दो धाकड़ बल्लेबाज केरोन पोलार्ड और और कोरी एंडरसन पिच पर आए. गेंद पर आंखें जमाने के बाद दोनों बल्लेबाजों ने गेयर बदला और बस लग गई चौको-छक्कों की बारिश. पोलार्ड ने केवल 33 गेंदों पर 70 रन की तूफानी पारी खेली. एंडरसन ने भी तेज पचासा जड़ा.
IPL में खिताबी दावेदार के तौर पर उतरी मुंबई इंडियन्स अपने शुरुआती तीनों मैच हार चुकी है.दूसरी तरफ लो प्रोफाइल राजस्थान रॉयल्स ने अपने तीनों मैच जीतकर टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत की है. मुंबई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी किया.राजस्थान रॉयल्स की टीम में कोई बदलाव नहीं है वही मुंबई में तीन बदलाव किया गया है. हरभजन, अंबाती रायडू और आदित्य तरे की जगह पर उन्मुक्त चंद, पार्थिव पटेल और श्रेयस गोपाल अंतिम एकादश में जगह दी गई थी.
राजस्थान रॉयल्स
शेन वॉटसन, स्टुवर्ट बिन्नी, जेम्स फॉकनर, संजू सैमसन, स्टीव स्मिथ, टीम साउदी, धवल कुलकर्णी, अंजिक्या रहाणे, करुण नायर, दीपक हुड्डा, क्रिस मौरिस, प्रवीण तांबे
मुंबई इंडियंस
रोहित शर्मा, एरोन फिंच, पार्थिव पटेल, उन्मुक्त चंद, कोरी एंडरसन, केरोन पोलार्ड, जगदीश सुचित्र, श्रेयश गोपाल, लसिथ मलिंगा, पवन सुयल