ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जाय रिचर्डसन ने आईपीएल नीलामी में सभी को चौंकाया है. रिचर्डसन को पंजाब किंग्स ने 14 करोड़ रुपये में खरीदा है. दाएं हाथ के गेंदबाज रिचर्डसन ने इस सत्र के बिग बैश में कमाल का प्रदर्शन किया था. जिस कारण उन्हें खरीदने के लिए टीमों में होड़ मची रही.
24 साल के रिचर्डसन ने अपना बेस प्राइस 1.50 करोड़ रखा था. इस गेंदबाज को खरीदने के लिए पंजाब किंग्स, आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स में काफी होड़ लगी रही. लेकिन अंत में पंजाब की टीम रिचर्डसन को खरीदने में कामयाब रही.
जाय रिचर्डसन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 2 टेस्ट, 13 वनडे और 9 टी20 मैच खेले हैं. उन्होंने टेस्ट में 6, वनडे में 24 और टी20 में 9 विकेट लिए हैं. वह पहली बार आईपीएल में खेलते नजर आएंगे.
24 साल के रिचर्डसन घरेलू क्रिकेट में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते हैं. वह बिग बैश लीग में पर्थ स्कॉर्चर्स के लिए 2016 से खेल रहे हैं. बिग बैश के 2020-21 सत्र में रिचर्डसन ने 17 मैचों में सबसे ज्यादा 29 विकेट लिए थे.
पर्थ स्कॉचर्स को फाइनल में पहुंचाने में रिचर्डसन की महत्वपूर्ण भूमिका रही थी. जाय रिचर्डसन ने ओवरऑल बिग बैश में 53 मैचों में 69 विकेट लिए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 19 रन देकर 4 विकेट रहा है.