आईपीएल-8 के अपने आखिरी ग्रुप मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 200 के लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स 9 विकेट के नुकसान पर 190 रन ही बना सकी. कोलकाता की शुरुआत खराब रही. शुरुआती झटकों के बाद टीम संभली और युसूफ पठान ने रसल के साथ मिलकर टीम को 100 रनों के पार पहुंचाया. 16वें ओवर में पठान 44 रनों के निजी स्कोर पर आउट हुए, जिसके बाद एक बार फिर कोलकाता की टीम बैकफुट पर आ गई.
पहले ही ओवर में KKR के कप्तान गौतम गंभीर सिर्फ एक रन बनाकर चलते बने. इसके बाद तीसरे ओवर में रॉबिन उथप्पा भी 14 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए. राजस्थान को रसेल के रूप में चौथी सफलता मिली है. 14 वें ओवर में टीम को पांचवां झटका लगा. पठान के बाद रसल ने KKR के लिए सबसे ज्यादा 37 रन बनाए. आखिरी ओवर में उमेश यादव 24 रन और मॉर्केल 4 रन पर नाबाद रहे.
देखें लाइव स्कोरकार्ड
इसके पहले, शेन वाटसन (104 नाबाद) के शानदार शतक की बदौलत इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ छह विकेट खोकर 199 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत सधी हुई रही.
टीम का पहला विकेट सातवें ओवर में रहाणे के रूप में गिरा. तब स्कोर 80 रन था. 11वें ओवर में राजस्थान ने स्मिथ के रूप में दूसरा विकेट गंवाया. तीसरा विकेट सैमसन के रूप में गिरा. 18वें ओवर में उमेश यादव ने केके नायर को उथप्पा के हाथों कैच कराकर पांचवीं सफलता दिलाई. RR का छठा और आखिरी विकेट मोरिस (4) के रूप में गिरा.
दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला करो या मरो जैसा है. अगले दौर में जगह पक्की करने के लिए यह मैच जीतना दोनों के लिए जरूरी है.
चेन्नई सुपरकिंग्स से 10 मई को मिली हार के बाद रॉयल्स 13 मैचों में 14 अंक हैं. वहीं, गुरुवार को मुंबई इंडियंस से हार के बाद नाइट राइडर्स के 13 मैचों में 15 अंक हैं. दोनों ही टीमों का इस संस्करण में यह आखिरी लीग मुकाबला है और इसके नतीजे प्लेऑफ की तस्वीर साफ करेंगे.
इसके पहले 26 अप्रैल को दोनों टीमें एक-दूसरे के सामने थीं लेकिन वह मैच हालांकि बारिश के कारण रद्द हो गया था.