scorecardresearch
 

IPL 2021 Auction: इस ऑस्ट्रेलियाई पेसर के लिए हो सकती है फ्रेंचाइजियों के बीच 'जंग'

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के लिए नीलामी में अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं. 18 फरवरी को चेन्नई होने वाली नीलामी का सबों को बेसब्री से इंतजार है. ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क पर आगामी नीलामी में धनवर्षा होने की संभावना है.

Advertisement
X
Mitchell Starc (file)
Mitchell Starc (file)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 2021 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी में अब ज्यादा दिन नहीं बचे
  • 18 फरवरी को चेन्नई में होने वाली नीलामी पर फैंस की नजर है
  • स्टार्क को साथ करने के लिए कई टीमें बोलियां लगा सकती हैं

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के लिए नीलामी में अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं. 18 फरवरी को चेन्नई होने वाली नीलामी का सबों को बेसब्री से इंतजार है. ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क पर आगामी नीलामी में धनवर्षा होने की संभावना है.

अगर स्टार्क पूरे सत्र के लिए अपनी उपलब्धता की पुष्टि करते हैं, तो इस सुपरस्टार गेंदबाज को अपने साथ करने के लिए कई टीमें बोलियां लगा सकती हैं. स्टार्क कई सालों से सीमित ओवरों के क्रिकेट में लाजवाब प्रदर्शन करते आए हैं.

स्टार्क आखिरी बार 2015 के आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए खेले थे. स्टार्क ने आरसीबी के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए 27 मैचों में 34 विकेट लिये थे. स्टार्क को 2018 आईपीएल नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 9.40 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन वह चोट के कारण सत्र से बाहर हो गए थे. 

स्टार्क के पास गेंद से गति और उछाल प्राप्त करने की बेहतरीन काबिलियत है. जरूरत पड़ने पर वह बल्ले से बड़े शॉट भी खेल सकते हैं. इन सब खूबियों के कारण उन्हें इस सत्र के लिए बड़ा अनुबंध मिल सकता है.

Advertisement

देखें- आजतक LIVE TV

आइए नजर डालते हैं उन तीन टीमों पर, जो मिशेल स्टार्क को खरीदने में दिलचस्पी दिखा सकती हैं- 

1. मुंबई इंडियंस (MI)

मुम्बई इंडियंस आईपीएल के पिछले सत्र की विजेता रही थी. उसने इस सत्र के लिए लसिथ मलिंगा, जेम्स पेटिंसन, नाथन कूल्टर नाइल जैसे तेज गेंदबाजों को रिलीज कर दिया है. ऐसे में मुंबई इंडियंस को एक विदेशी तेज गेंदबाज की तलाश होगी, जो जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट का साथ दे सके. मुंबई इंडियंस स्टार्क को शामिल करके अपने पेस अटैक को और मजबूत कर सकती है.

2. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)

अपनी पुरानी टीम के लिए स्टार्क एक बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं. आरसीबी ने नए सत्र से पहले दस खिलाड़ियों को रिलीज किया है, जिसमें क्रिस मॉरिस, डेल स्टेन जैसे खिलाड़ी शामिल हैं. आरसीबी एक अनुभवी विदेशी तेज गेंदबाज को शामिल करने के लिए बेताब होगी. स्टार्क विराट कोहली एंड कंपनी के लिए पूरी तरह से फिट बैठते हैं. आरसीबी के पास खर्च करने के लिए पर्स में 35.90 करोड़ रुपये बचे हैं. जिसके चलते वह स्टार्क पर बड़ी बोली लगा सकती है.

3. किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP)

किंग्स इलेवन ने इस सत्र के लिए शेल्डन कॉट्रेल समेत 9 खिलाड़ियों को रिलीज किया है. कॉट्रेल के जाने के बाद इस टीम को एक विदेशी तेज गेंदबाज की तलाश है. ऐसे में स्टार्क पंजाब के लिए बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं. स्टार्क और मोहम्मद शमी की जोड़ी विपक्षी टीमों पर कहर बरपा सकती है. किंग्स इलेवन पंजाब के पास पर्स में 53.20 करोड़ रुपये की बड़ी रकम बची है और वह पसंदीदा खिलाड़ियों को खरीदने के लिए ऊंची बोली लगा सकता है.
 

Advertisement

Advertisement
Advertisement