भारतीय टीम से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार लाहौर लायंस के खिलाफ शनिवार को मुंबई इंडियन्स के पहले मैच के दौरान दायें कंधे में चोट लगने के कारण चैम्पियन्स लीग टी20 से बाहर हो गए हैं.
मुंबई इंडियन्स ने कहा, ‘प्रवीण कुमार को मुंबई इंडियन्स के पहले चैम्पियन्स लीग क्वालीफायर मैच के दौरान दायें कंधे में चोट लगी. उनका विस्तृत चिकित्सकीय आकलन हो रहा है और रिपोर्ट का इंतजार है.
दिल्ली के बायें हाथ के तेज गेंदबाज पवन सुयाल बाकी चैम्पियन्स लीग टूर्नामेंट में प्रवीण की जगह मुंबई इंडियन्स टीम में शामिल होंगे.’