scorecardresearch
 

T20 लीग: नॉदर्न डिस्ट्रिक्ट ने जीत के साथ खोला खाता

केन विलियमसन (52) की धारदार बल्लेबाजी के दम पर न्यूजीलैंड की नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट टीम ने शनिवार को चैंपियंस लीग ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट के पहले क्वालीफाइंग मैच में श्रीलंका की साउदर्न एक्सप्रेस टीम को सात विकेट से हरा दिया.

Advertisement
X
केन विलियमसन
केन विलियमसन

केन विलियमसन (52) की धारदार बल्लेबाजी के दम पर न्यूजीलैंड की नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट टीम ने शनिवार को चैंपियंस लीग ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट के पहले क्वालीफाइंग मैच में श्रीलंका की साउदर्न एक्सप्रेस टीम को सात विकेट से हरा दिया.

एक्सप्रेस टीम ने डिस्ट्रीक्ट टीम के सामने 93 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे उसने 9.3 ओवरों हासिल कर लिया. यह मैच बारिश के कारण प्रति पारी 10 ओवरों का निर्धारित किया गया था. विलियमसन ने 29 गेंदों की पारी में सात चौके और एक छक्का लगाया.

उनके अलावा एंटो डेवकिक और कप्तान डेनियल फ्लिन ने 14-14 रनों का योगदान दिया जबकि डेनियल हैरिस 10 रनों पर नाबाद लौटे. हैरिस ने छह गेंदों पर एक चौका लगाया. डेवकिक ने आठ गेंदों पर एक चौका और एक छक्का जड़ा जबकि फ्लिन ने 11 गेंदों पर एक छक्का लगाया.

इस मैच से नार्दर्न डिस्ट्रिक्ट टीम को दो अंक प्राप्त हुए.

इससे पहले, कुशल परेरा (37) और धनुषा गुनाथिलाका (39) की तूफानी पारियों की मदद से एक्सप्रेस टीम ने टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवरों में पांच विकेट पर 92 रन बनाए.

Advertisement
Advertisement