scorecardresearch
 

ऑनलाइन निशानेबाजी चैम्पियनशिप: भारतीय शूटरों ने दिखाया दम

भारतीय निशानेबाजों ने बुधवार को हुई पहली अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन निशानेबाजी चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन किया.

Advertisement
X
Teen sensation Manu Bhaker
Teen sensation Manu Bhaker

भारतीय निशानेबाजों ने बुधवार को हुई पहली अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन निशानेबाजी चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन किया. जिसमें अनुभवी अमनप्रीत सिंह, मनु भाकर और मेघना सज्जनार भी शामिल हुए.

ऑस्ट्रिया के मार्टिन स्ट्रेम्फल 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में 632.5 अंक से पहला स्थान हासिल किया, जिसमें सज्जनार को 630.5 अंकों के साथ दूसरा और फ्रांस के इटिएने गर्मोंड को 629.4 अंकों के साथ तीसरा स्थान मिला.

दुनिया के नंबर एक भारतीय दिव्यांश सिंह पंवार को चौथे स्थान से संतोष करना पड़ा. उन्होंने 627.8 अंक जुटाए. वहीं 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में अमनप्रीत शीर्ष पर रहे, जबकि आशीष डबास दूसरे और टोक्यो ओलंपिक के लिए कोटा पक्का कर चुकी मनु भाकर तीसरे स्थान पर रहीं.

हंगरी की वेरोनिका मेजर ने चौथा स्थाप प्राप्त किया. सात देशों के कुल 50 निशानेबाजों ने पूर्व भारतीय निशानेबाज शिमोन शरीफ द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में हिस्सा लिया.

Advertisement
Advertisement