भारतीय वेटलिफ्टर्स ने कतर के दोहा में 17वीं एशियाई युवा (लड़के और लड़कियां), 22वीं जूनियर महिला और 29वीं जूनियर पुरुष एशियाई भारोत्तोलन चैंपियनशिप में छह स्वर्ण पदक सहित कुल 14 पदक जीते. भारत के जो छह भारोत्तोलक पोडियम तक नहीं पहुंच पाए वे अपने अपने भार वर्ग में शीर्ष छह में शामिल रहे.
भारत ने सोमवार को प्रतियोगिता के आखिरी दिन रजत पदक जीता. उसे यह पदक स्वप्ना बरुआ ने दिलाया जो जूनियर महिलाओं के 69 किलोग्राम में दूसरे स्थान पर रही. रविवार को रागेला वेंकट राहुल ने जूनियर पुरुष वर्ग के 85 किलोग्राम में कुल 324 किलोग्राम भार उठाकर गोल्ड जीता था.
जूनियर महिला भारोत्तोलक एस तशाना चानू (58 किलोग्राम) और पूनम यादव (63 किलोग्राम) ने ब्रॉन्ज जीता था. केएच नुंगशितोन भी लड़कियों के युवा वर्ग के 58 किलोग्राम में तीसरे स्थान पर रही थी. भारत ने सर्वाधिक तीन गोल्ड लड़कों के युवा वर्ग में जीते थे. अन्य तीन गोल्ड लड़कियों के युवा, जूनियर पुरुष और जूनियर महिला वर्ग में आए.
इनपुटः भाषा