स्पोर्टिंग क्लब डि गोवा ने फेडरेशन कप फुटबॉल टूर्नामेंट के अपने पहले मैच से पूर्व अपनी टीम को मजबूत करते हुए अनुभवी गोलकीपर संदीप नंदी और लेफ्ट विंग बैक विश्वजीत साहा के साथ करार किया.
साहा इससे पहले एटलेटिको डि कोलकाता का हिस्सा थे जिसने आईएसएल का पहला टूर्नामेंट जीता.
नंदी आईएसएल में केरल ब्लास्टर्स की ओर से खेले थे जो आईएसएल में उप विजेता रही.
इनपुटः भाषा