scorecardresearch
 

ऑल इंडिया ओपन स्नूकर में हिस्सा लेंगे मर्चेट और चावला

दो बार के पूर्व एशियाई चैम्पियन यासिन मर्चेट और भारत के नम्बर दो खिलाड़ी कमल चावला ने श्याम श्रॉफ मेमोरियल ऑल इंडिया ओपन आमंत्रण स्नूकर टूर्नामेंट में खेलने की पुष्टि कर दिया है. टूर्नामेंट 25 जुलाई से 10 अगस्त के बीच आयोजित होगा.

Advertisement
X

दो बार के पूर्व एशियाई चैम्पियन यासिन मर्चेट और भारत के नम्बर दो खिलाड़ी कमल चावला ने श्याम श्रॉफ मेमोरियल ऑल इंडिया ओपन आमंत्रण स्नूकर टूर्नामेंट में खेलने की पुष्टि कर दिया है. टूर्नामेंट 25 जुलाई से 10 अगस्त के बीच आयोजित होगा. टूर्नामेंट का आयोजन और मेजबानी खार जिमखाना कर रहा है, जिसका प्रचारक युनाइटेड फॉस्फोरस है.

मर्चेट और चावला के अलावा पिछले वर्ष के उप विजेता शाहबाज खान (पीएसपीबी), फैसल खान (रेलवे), भारत के जूनियर स्तर के शीर्ष खिलाड़ी लक्ष्मण रावत (दिल्ली), महाराष्ट्र के नम्बर एक खिलाड़ी हसन बदामी, कोलकाता के सौरभ कोठारी और भारत के नम्बर सात खिलाड़ी मनन चंद्रा (जोकि दोनों पीएसपीबी के हैं) देश के जूनियर स्तर के नम्बर दो और सीनियर स्तर के नम्बर पांच खिलाड़ी हिमांशु जैन (हैदराबाद) और राष्ट्रीय6-रेड चैम्पियन शिवम अरोड़ा (बिहार) भी इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं.

क्वालीफाइंग राउंड 25 जुलाई से चार अगस्त तक होगा जहां से चार खिलाड़ी मुख्य ड्रॉ में जाएंगे. मुख्य ड्रॉ के मुकाबले पांच से 10 अगस्त के बीच आयोजित होंगे, जिनमें 24 खिलाड़ी होंगे.

राउंड रॉबिन मुख्य ड्रॉ में चार वर्ग होंगे जिनमें एक वर्ग में छह खिलाड़ी होंगे. प्रत्येक वर्ग में शीर्ष दो में रहने वाले खिलाड़ी क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगे.

Advertisement
Advertisement