scorecardresearch
 

हॉकी: भारत की ऐतिहासिक जीत, सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 3-1 से हराया

आकाशदीप सिंह की अगुवाई में भारतीय हॉकी टीम ने पर्थ में चौथे टेस्ट मैच में भी बेहतरीन खेल का नजारा पेश करके ऑस्ट्रेलिया को 3-1 से हराकर 4 मैचों की सीरीज 3-1 से जीतकर कप्तान सरदार सिंह को उनके 200वें मैच पर शानदार तोहफा दिया.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

आकाशदीप सिंह की अगुवाई में भारतीय हॉकी टीम ने पर्थ में चौथे टेस्ट मैच में भी बेहतरीन खेल का नजारा पेश करके ऑस्ट्रेलिया को 3-1 से हराकर 4 मैचों की सीरीज 3-1 से जीतकर कप्तान सरदार सिंह को उनके 200वें मैच पर शानदार तोहफा दिया.

एशियाई चैंपियन भारत ने शुरू से दबदबा बनाए रखा और विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को कोई मौका नहीं दिया. भारत की तरफ से आकाशदीप ने दो और एसके उथप्पा ने एक गोल किया, जबकि ऑस्ट्रेलिया के लिए एकमात्र गोल टोमी क्रेग ने किया. भारत ने पहला गोल शुरुआती क्वार्टर में, जबकि आखिरी दो गोल चौथे क्वार्टर में किए. भारत इस सीरीज के पहले मैच में 0-4 से हार गया था, लेकिन इसके बाद सरदार सिंह की अगुवाई वाली टीम ने शानदार वापसी करके दूसरे मैच में 2-1 और तीसरे मैच में 1-0 से जीत दर्ज की थी.

पर्थ हॉकी स्टेडियम में भारत को सीरीज जीतने के लिए चौथे मैच में केवल ड्रॉ की जरूरत थी. ऑस्ट्रेलिया सीरीज बराबरी करने के लिए बेताब था, लेकिन भारत ने पहले क्वार्टर में ही गोल करके उस पर दबाव बना दिया. एसवी सुनील बाएं छोर से अच्छा मूव बनाकर पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया. वी रघुनाथ के ड्रैग फ्लिक को ऑस्ट्रेलियाई गोलकीपर क्लेमोंस ने रोक दिया, लेकिन आकाशदीप मुस्तैद थे और उन्होंने रिबाउंड पर गोल दागने में गलती नहीं की.

Advertisement

भारत ने चौथे क्वार्टर में अच्छा खेल दिखाकर ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों को हैरान कर दिया. आकाशदीप ने जल्द ही टीम को बढ़त दिला दी. जब तक ऑस्ट्रेलिया संभल पाता, तब तक गुरबाज सिंह के शानदार मूव पर उथप्पा ने गोल करके भारत की जीत तय कर दी.

---इनपुट भाषा से

Advertisement
Advertisement