एशियाई खेलों का स्वर्ण पदक जीतने के बाद आत्मविश्वास से लबरेज भारतीय पुरुष हॉकी टीम अपने कौशल को मंगलवार से दुनिया की नंबर एक टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हो रही चार टेस्ट की सीरीज में परखेगी.
इस सीरीज के साथ टीम प्रतिष्ठित चैम्पियन्स ट्रॉफी के लिए तैयारी करेगी जिसका आयोजन अगले महीने भारत में किया जाएगा.
भारतीय कप्तान सरदार सिंह ने कहा कि यह सीरीज चैम्पियन्स ट्रॉफी से पहले कुछ युवा खिलाड़ियों के पास चयनकर्ताओं को प्रभावित करने का अच्छा मौका है.
सरदार ने कहा, ‘चैम्पियन्स ट्रॉफी हमारे लिए महत्वपूर्ण टूर्नामेंट है क्योंकि हमें दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमें खिताब के लिए भिड़ती हुई नजर आएंगी. यह जूनियर खिलाड़ियों के लिए अच्छा मौका है क्योंकि इस चार मैचों की सीरीज से उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर के हॉकी के गुर सीखने में मदद मिलेगी.’