भारतीय हॉकी टीम ने सोमवार को खेले गए ग्रुप-बी के एक अहम मुकाबले में मौजूदा चैम्पियन दक्षिण कोरिया को 2-0 से हराकर नौवें एशिया कप के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. सुल्तान अजलान शाह स्टेडियम में खेले गए इस मैच में भारत के लिए वीआर रघुनाथ और मंदीप सिंह ने गोल किए.
भारत ने अपने पहले ग्रुप मैच में ओमान को 8-0 से हराया था जबकि कोरिया ने अपने पहले मैच में बांग्लादेश को 9-0 से पराजित किया था.
भारत को अपने अंतिम ग्रुप मैच में बांग्लादेश से भिड़ना है. बांग्लादेश को लगातार दो हार मिल चुकी है. वह कोरिया से 0-9 से और ओमान से 2-4 से हार चुका है.
भारत अपने ग्रुप में शीर्ष पर रहते हुए सेमीफाइनल में पहुंचा है. ग्रुप-ए से पाकिस्तान ने शीर्ष पर रहते हुए सेमीफाइनल में स्थान पक्का किया है और इस तरह सेमीफाइनल में भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत की उम्मीद खत्म हो गई है.