scorecardresearch
 

नोब्स की जगह पूर्व ओलंपियन कौशिक बने इंडियन हॉकी टीम के कोच

हॉकी इंडिया ने बुधवार को ओलम्पिक स्वर्ण पदक विजेता महाराज किशन कौशिक को माइकल नॉब्स की जगह पुरुष हॉकी टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया. कौशिक 1980 के ओलम्पिक में स्वर्ण पदक जीत चुकी भारतीय हॉकी टीम के सदस्य रह चुके हैं.

Advertisement
X

हॉकी इंडिया ने बुधवार को ओलम्पिक स्वर्ण पदक विजेता महाराज किशन कौशिक को माइकल नॉब्स की जगह पुरुष हॉकी टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया. कौशिक 1980 के ओलम्पिक में स्वर्ण पदक जीत चुकी भारतीय हॉकी टीम के सदस्य रह चुके हैं.

कौशिक ने कहा, 'राष्ट्रीय हॉकी टीम के कोच के रूप में अपनी नियुक्ति से मैं बहुत खुश हूं. मेरे पास प्रशिक्षण से जुड़े अनेक लोगों के साथ काम करने का अनुभव है, तथा मैं टीम को अपना सर्वश्रेष्ठ मार्गदर्शन प्रदान करूंगा.'

भारत की राष्ट्रीय महिला टीम से 1991 में जुड़े कौशिक ने 2010 में एक महिला हॉकी खिलाड़ी द्वारा खुद पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाए जाने के बाद अपना पद छोड़ दिया. महिला खिलाड़ी द्वारा एचआई को जमा की गई चिट्ठी पर उसकी 31 महिला साथी खिलाड़ियों के हस्ताक्षर थे, लेकिन कौशिक के खिलाफ कुछ भी साबित नहीं हो सका.

कौशिक नौंवें एशिया कप की तैयारी के लिए बेंगलूरू के एसएआई केंद्र पर 16 जुलाई से शुरू हो रहे अभ्यास सत्र के साथ ही राष्ट्रीय पुरुष हॉकी टीम से जुड़ेंगे. एशिया कप अगले महीने मलेशिया में 24 अगस्त से शुरू होगा.

Advertisement
Advertisement