scorecardresearch
 

अजलान शाह हॉकी: न्यूजीलैंड ने भारत को 2-0 से हराया

भारत की राष्ट्रीय हॉकी टीम को मलेशिया के शहर इपोह में जारी 22वें सुल्तान अजलान शाह कप हॉकी टूर्नामेंट के अपने चौथे लीग मैच में गुरुवार को न्यूजीलैंड के हाथों 0-2 से हार मिली.

Advertisement
X
फाइल फोटो
फाइल फोटो

भारत की राष्ट्रीय हॉकी टीम को मलेशिया के शहर इपोह में जारी 22वें सुल्तान अजलान शाह कप हॉकी टूर्नामेंट के अपने चौथे लीग मैच में गुरुवार को न्यूजीलैंड के हाथों 0-2 से हार मिली.

इस टूर्नामेंट में भारत की यह तीसरी हार है. इस हार ने पांच बार के चैम्पियन भारत को खिताबी दौड़ से बाहर कर दिया है. भारतीय टीम ने मंगलवार को पाकिस्तान को 3-1 से हराकर खुद को इस दौड़ में बनाए रखा था.

भारत को पहले मैच में आस्ट्रेलिया से 3-4 से हार मिली थी, जबकि दूसरे मैच में उसे कोरिया ने 2-1 से हराया था. चार मैचों में न्यूजीलैंड की यह दूसरी जीत है. उसने अपने तीसरे मैच में मंगलवार को कोरिया को 3-0 से मात दी थी.

दिन के पहले मैच में कोरिया ने मजबूत आस्ट्रेलिया को 3-3 की बराबरी पर रोका. छह टीमों की तालिका में आस्ट्रेलिया पहले, मलेशिया दूसरे और न्यूजीलैंड तीसरे क्रम पर है. भारत एक बार फिर पांचवें क्रम पर खिसक गया है.

Advertisement
Advertisement