सुल्तान अजलान शाह कप हाकी टूर्नामेंट में गत चैम्पियन न्यूजीलैंड ने कोरिया को 3-0 से हराकर मंगलवार को पहली जीत दर्ज की. पहले दो मुकाबले हार चुकी कीवी टीम ने खिताब की उम्मीदें कायम रखी हैं.
न्यूजीलैंड ने पांचवें मिनट में ह्यूगो इंजलिस के गोल के दम पर बढ़त बना ली. उसने 11वें मिनट में पेनल्टी कार्नर पर कोरी बेनेट के गोल की बदौलत बढ़त दोगुनी कर ली.
कोरिया को दूसरे हाफ में गोल करने का सुनहरा मौका मिला, लेकिन किम योंग कू ने इसे गंवा दिया. उधर न्यूजीलैंड के लिए एंडी हैवर्ड ने 41वें मिनट में पेनल्टी कार्नर पर तीसरा गोल दागा.