भारतीय महिला हॉकी जूनियर टीम ने कोरिया को 2-1 से हराकर महिला जूनियर एशिया कप 2023 का खिताब अपने नाम किया है. पहली बार है जब भारत ने ये खिताब जीता है. इस ऐतिहासिक जीत के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर बधाई दी. पीएम मोदी ने टूर्नामेंट में कड़ी मेहनत और बेहतरीन प्रदर्शन के लिए भारतीय महिला टीम की सराहना करने की.
पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा, "2023 महिला हॉकी जूनियर एशिया कप जीतने पर हमारे युवा चैंपियन को बधाई! टीम ने काफी दृढ़ता, प्रतिभा और टीम वर्क दिखाया है. उन्होंने हमारे देश को बहुत गौरवान्वित किया है. आगे के प्रयासों के लिए उन्हें शुभकामनाएं."
Congratulations to our young champions on winning the 2023 Women's Hockey Junior Asia Cup! The team has shown immense perseverance, talent and teamwork. They have made our nation very proud. Best wishes to them for their endeavours ahead. pic.twitter.com/lCkIDMTwWN
— Narendra Modi (@narendramodi) June 11, 2023
बता दें कि महिला जूनियर एशिया हॉकी कप 2023 का आयोजन 2 जून से 11 जून 2023 तक जापान के काकामिगहारा में किया गया. रविवार को इसका फाइनल मुकाबला कोरिया और भारत के बीच हुआ. इसमें भारतीय टीम ने 2-1 गोल कोरिया को हराकर खिताब अपने नाम किया. हॉकी इंडिया ने चैंपियन टीम के हर खिलाड़ी को 2-2लाख रुपये देने की घोषणा की.
भारतीय हॉकी के लिए ऐतिहासिक क्षण!
— Amit Shah (@AmitShah) June 11, 2023
जूनियर महिला हॉकी टीम ने पहली बार जूनियर एशिया कप जीत कर इतिहास रचा है। इस अभूतपूर्व जीत पर पूरी टीम को बहुत-बहुत बधाई।
आपकी कड़ी मेहनत और प्रतिबद्धता से आज पूरा देश गौरवान्वित है। आप सभी के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं। pic.twitter.com/dBEwUmhyOX
अमित शाह ने भी दी बधाई
गृहमंत्री अमित शाह ने भी खिलाड़ियों को ऐतिहासिक जीत की बधाई दी. उन्होंने ट्वीट किया, "भारतीय हॉकी के लिए ऐतिहासिक क्षण! जूनियर महिला हॉकी टीम ने पहली बार जूनियर एशिया कप जीत कर इतिहास रचा है. इस अभूतपूर्व जीत पर पूरी टीम को बहुत-बहुत बधाई. आपकी कड़ी मेहनत और प्रतिबद्धता से आज पूरा देश गौरवान्वित है. आप सभी के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं."