scorecardresearch
 

डेविस कप: भारत को हरा सर्बिया वर्ल्ड ग्रुप में पहुंचा

डेविस कप 2010 की विजेता और 2013 की उपविजेता सर्बियाई टीम ने सोमवार को भारत को 3-2 से हराकर डेविस कप वर्ल्ड ग्रुप में जगह बना ली. फिलिप क्राजिनोविक ने रविवार को बारिश के कारण रोके गए दूसरे उलट एकल में सोमवार को भारत के युकी भांबरी को सीधे सेटों में 6-3, 6-4, 6-4 से हराया.

Advertisement
X
लिएंडर पेस और रोहन बोपन्ना
लिएंडर पेस और रोहन बोपन्ना

डेविस कप 2010 की विजेता और 2013 की उपविजेता सर्बियाई टीम ने सोमवार को भारत को 3-2 से हराकर डेविस कप वर्ल्ड ग्रुप में जगह बना ली. फिलिप क्राजिनोविक ने रविवार को बारिश के कारण रोके गए दूसरे उलट एकल में सोमवार को भारत के युकी भांबरी को सीधे सेटों में 6-3, 6-4, 6-4 से हराया.

वर्ल्ड रैंकिंग में 107वें नंबर के खिलाड़ी फिलिप ने सोमवार को केवल एक घंटे में युकी पर जीत हासिल की. रविवार को बारिश के कारण यह मुकाबला 6-3, 4-4 पर रोक दिया गया था.

युकी ने निराशाजनक प्रजर्शन करते हुए मैच में प्रतिद्वंद्वी फिलिप के 38 के मुकाबले 66 अनफोर्स्ड एरर किए. युकी ने हालांकि 34 विनर जरूर लगाए. फिलिप ने 24 विनर लगाए. इससे पहले डेविस कप वर्ल्ड ग्रुप प्लेऑफ मुकाबले का पांचवां मैच बारिश के कारण रविवार को पूरा नहीं हो सका था. खेल रोके जाने तक फिलिप ने पहला सेट 6-4 से जीता था और दूसरा सेट 4-4 की बराबरी पर था, तभी जोरदार बारिश आ गई. मैच में दो बार बारिश के कारण बाधा पड़ी. दूसरी बार बारिश आने के बाद मैच को सोमवार तक के लिए निरस्त कर दिया गया था.

Advertisement

गौरतलब है कि रविवार को सोमदेव की दुसान लाजोविक पर पहले उलट एकल मैच में प्रभावशाली जीत के साथ भारत ने शानदार वापसी की. उससे पहले शनिवार को पेस और बोपन्ना की जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए युगल मैच में भारत को शानदार जीत दिलाई थी. इस जीत ने भारत की इस मुकाबले में वापसी की उम्मीद बंधा दी थी.

कर्नाटक स्टेट लॉन टेनिस एसोसिएशन कोर्ट पर पेस और बोपन्ना ने 1-6, 6-7 (4), 6-3, 6-3, 8-6 जीत हासिल कर इतिहास रच दिया था. इसके बाद भारत को सोमदेव से जीत की उम्मीद थी, जो उसे बराबरी पर ला सकते थे.

सोमदेव ने अपनी टीम और प्रशंसकों को निराश नहीं किया और लाजोविक के खिलाफ 1-6, 6-4, 4-6, 6-3, 6-2 से जीत हासिल की. यह मैच पौने चार घंटे चला. शुक्रवार को पहले एकल मैच में युकी को विश्व के 61वें वरीय लाजोविक के हाथों 3-6, 2-6, 5-7 से हार मिली थी. दूसरे एकल मैच में 144वें वरीयता प्राप्त सोमदेव को 107वें वरीयता क्राजिनोविक ने 6-1, 4-6, 6-3, 6-2 से हराया था.

Advertisement
Advertisement