भारतीय हॉकी टीम ने शुक्रवार को सुल्तान अजलान शाह कप में मेजबान मलेशिया को 6-1 से हराकर फाइनल में जगह बना ली है. फाइनल में भारत का सामना शनिवार को विश्व विजेता ऑस्ट्रेलिया से होगा.
भारत के लिए रमनदीप सिंह ने दो गोल किए. उनके अलावा चांदानांग थिमिह, हरजीत सिंह और दानिश मुज्तबा और तलविंदर सिंह ने एक-एक गोल दागा. मलेशिया के लिए शाहरिल साबह ने इकलौता गोल किया.
भारत को चाहिए थी एक जीत
भारत को न्यूजीलैंड को दूसरे स्थान से हटाने के लिए मात्र एक जीत की जरूरत थी. वहीं, मलेशिया को दूसरा स्थान हासिल करने के लिए भारत को आठ गोल के अंतर से हराने की जरूरत थी. ऑस्ट्रेलिया इस टूर्नामेंट में सारे मैच जीत कर पहले स्थान पर बना हुआ है.
शुरुआती गोल से बढ़ा मनोबल
इस टूर्नामेंट में शीर्ष दो टीमें फाइनल में खेलेंगी जबकि तीसरे और चौथे स्थान की टीमें कांस्य पदक के लिए आमने-सामने होंगी. भारत के निक्किन थिमाहि ने शुरुआत में ही गोल कर टीम को एक गोल कर आगे कर दिया था. कुछ देर बाद भारत के हरजीत सिंह ने मलेशिया की कमजोर रक्षापंक्ति का फायदा उठाते हुए टीम की बढ़त को दोगुना कर दिया.
पेनाल्टी कॉर्नर में भी मिला फायदा
पहले क्वार्टर में दो गोल करने के बाद टीम के पास इस क्वार्टर में एक और गोल करने का मौका था जिसे मलेशिया के गोलकीपर हेरि अब्दुल रहमान ने रोक लिया. दूसरे क्वार्टर में भारत ने एक बार फिर मलेशिया पर दबाव बनाया. रमनदीप सिंह ने टीम के लिए एक और गोल कर बढ़त को तीन गुना कर दिया. कुछ ही देर बाद भारत को पेनाल्टी कॉर्नर मिला, टीम ने अच्छा मिश्रण दिखाया और दानिश ने गेंद को उथप्पा को पास की उथप्पा के शॉट को रमनदीप सिंह ने गोलपोस्ट में डाल टीम के खाते में एक और गोल जोड़ दिया.
तलविंदर सिंह ने किया छठा गोल
थोड़ी देर बाद भारत को एक और पेनाल्टी कॉर्नर मिला जिसे रूपिंदर सिंह ने लिया. उनका शॉट गोलोपोस्ट से टकरा कर वापस आ गया लेकिन दानिश ने गेंद को अंत में गोलपोस्ट में डाल दिया. रमनदीप सिंह ने तीसरे क्वार्टर में भारत के लिए पांचवां गोल किया. मलेशिया के शाहरिल ने एक गोल कर हार के अंतर को कम किया. तलविंदर सिंह ने भारत के लिए छठवां गोल किया.