scorecardresearch
 

अजलान शाह: मलेशिया के खिलाफ जीत पर होगी भारत की नजर

एक ड्रा और एक हार के बाद भारतीय हॉकी टीम जब सुल्तान अजलान शाह कप के अपने तीसरे मैच में बुधवार को मेजबान मलेशिया का सामना करने उतरेगी तो उसका लक्ष्य जीत हासिल करने का होगा. मलेशिया के खिलाफ पूर्व में भी भारत का रिकार्ड अच्छा रहा है ऐसे में टीम जीत के उस क्रम को जारी रखना चाहेगी.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

एक ड्रा और एक हार के बाद भारतीय हॉकी टीम जब सुल्तान अजलान शाह कप के अपने तीसरे मैच में बुधवार को मेजबान मलेशिया का सामना करने उतरेगी तो उसका लक्ष्य जीत हासिल करने का होगा. मलेशिया के खिलाफ पूर्व में भी भारत का रिकार्ड अच्छा रहा है ऐसे में टीम जीत के उस क्रम को जारी रखना चाहेगी.

जहां तक टूर्नामेंट में मलेशिया के अब तक के प्रदर्शन की बात है तो मेजबान टीम को अपने दोनों शुरुआती मैचों में न्यूजीलैंड और आस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा है. भारत और मलेशिया आखिरी बार पिछले साल विश्व कप में एक-दूसरे से भिड़े थे.  भारत ने वह मैच 3-2 से जीता. विश्व कप से पहले 2012 के एशियन चैम्पियंस ट्रॉफी और एशिया कप में भी दोनों टीमों के बीच मुकाबले हुए। दोनों ही मौकों पर भारत ने बाजी मारी.

बहरहाल, बुधवार का मैच भारत के लिए लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण होगा. अगर टीम यहां से टूर्नामेंट के सारे मैच जीतने में सफल होती है वह अंकतालिका में शीर्ष-2 में स्थान बनाने में कामयाब हो जाएगी. भारत के कप्तान सरदार सिंह ने न्यूजीलैंड से मिली 1-2 की हार का जिक्र करते हुए कहा इस हार का प्रभाव टीम के अगले मैच पर नहीं पड़ेगा. सरदार सिंह के अनुसार, 'मलेशिया को जरूर घरेलू माहौल का फायदा मिलेगा लेकिन हमारी यहां से कोशिश केवल जीत हासिल करने की होगी.'
-इनपुट IANS से

Advertisement
Advertisement