scorecardresearch
 

हॉकी: सुल्तान जोहोर कप भारत के नाम, मलेशिया को हराया

भारत ने अंडर 21 हॉकी टूर्नामेंट के एकतरफा खिताबी मुकाबले में रविवार को मेजबान मलेशिया को 3-0 से हराकर तीसरा सुल्तान ऑफ जोहोर कप जीत लिया.

Advertisement
X
हॉकी
हॉकी

भारत ने अंडर 21 हॉकी टूर्नामेंट के एकतरफा खिताबी मुकाबले में रविवार को मेजबान मलेशिया को 3-0 से हराकर तीसरा सुल्तान ऑफ जोहोर कप जीत लिया.

पिछले साल जर्मनी के हाथों फाइनल में शिकस्त झेलने वाले भारत की ओर से अमन मिराश टिर्की (22वें मिनट), अफान यूसुफ (52वें मिनट) और मनप्रीत (64वें मिनट) ने गोल दागे.

दूसरी तरफ मलेशिया के खिलाड़ियों को लय हासिल करने में जूझना पड़ा, जिससे भारत ने आसान जीत दर्ज की.

मेहमान टीम ने काफी मौके बनाए और पांचवें मिनट में ही उसे गोल करने का मौका मिला, लेकिन सतबीर सिंह के प्रयास को मोहम्मद हफीजुद्दीन ओथमैन ने नाकाम कर दिया.

भारत को 13वें मिनट में पेनल्टी कार्नर मिला, लेकिन अमित रोहिदास गोल करने में नाकाम रहे. मलेशिया ने इसके बाद पलटवार किया. मोहम्मद शमीम यूसुफ ने तीन डिफेंडरों को छकाया, लेकिन उनका शाट गोल से दूर रहा.

भारत ने 22वें मिनट में पहला गोल दागा. कोथाजीत सिंह के क्रॉस पर टिर्की को गोल करने में कोई दिक्कत नहीं हुई.

Advertisement

भारत को 35वें मिनट में तीन पेनल्टी कार्नर मिले, लेकिन टीम गोल करने में नाकाम रही. मलेशिया के मोहम्मद अजरी हसन को हालांकि पीला कार्ड दिखाया गया, जिससे मलेशिया ने दूसरे हाफ की शुरुआत 10 खिलाड़ियों के साथ की.

भारत को 42वें और 45वें मिनट में दो और पेनल्टी कार्नर मिले, लेकिन रोहिदास इस बार भी नाकाम रहे. मलेशिया को भी 47वें और 52वें मिनट में पेनल्टी कार्नर मिला, लेकिन टीम गोल नहीं कर सकी.

यूसुफ ने इसके बाद भारत को 2-0 से आगे किया, जबकि कप्तान मनप्रीत ने 64वें मिनट में टीम के आठवें पेनल्टी कार्नर को गोल में बदलकर टीम की 3-0 से जीत सुनिश्चित की.

Advertisement
Advertisement