हॉकी इंडिया लीग की नीलामी से पहले वी आर रघुनाथ ने सोचा भी नहीं था कि उन्हें इतने महंगे दामों पर खरीदा जायेगा लेकिन भारतीय टीम के इस ड्रैग फ्लिकर को खुशी है कि हाकी खिलाड़ियों को भी पैसा मिल रहा है.
रघुनाथ को सहारा समूह की यूपी विजार्डस टीम ने 76000 डालर यानी करीब 42 लाख रूपये में खरीदा. यह करार तीन साल के लिये किया गया है. चैम्पियंस ट्राफी में चौथे स्थान पर रही भारतीय टीम के लिये बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले इस फुलबैक ने कहा, 'मुझे लगा था कि 50000 डालर से ज्यादा मिलेंगे लेकिन इतना नहीं सोचा था. शायद ड्रैग फ्लिकरों की मांग ज्यादा होने का फायदा मिला. इसके अलावा मैं मौजूदा टीम में हूं और चैम्पियंस ट्राफी में अच्छा खेलने का फायदा भी मिला.'
उन्होंने कहा, 'यह खुशी की बात है कि हाकी में भी पैसा और ग्लैमर आ रहा है. हम पर जिम्मेदारी बढ़ गई है और इस लीग के जरिये हम भारतीय हाकी को और आगे ले जायेंगे.' हालैंड के स्टार और उप्र के आइकन खिलाड़ी टोन डे नूयेर ने कहा कि यह लीग भारतीय खिलाड़ियों के लिये अधिक फायदेमंद होगी. उन्होंने कहा कि सभी खिलाड़ी कीमतों से खुश हैं और यह अच्छी बात है कि हाकी में इतना पैसा आ रहा है.
यह पूछने पर कि अलग अलग देशों के खिलाड़ी आपस में तालमेल कैसे बनायेंगे, उन्होंने कहा, 'हमारे पास अभी काफी समय है. एक साथ अभ्यास करने, होटल में रहने, एक बस में सफर करने से तालमेल बन ही जाता है.'