ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने जिस गेंद पर हाशिम अमला को क्लीन बोल्ड किया उसे महान ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर एडम गिलक्रिस्ट ने 'टी20 बॉल ऑफ द सेंचुरी' करार दिया है.
T20 Ball of the Century from Ashwin. #baffling #dhonisgotoman
— Adam Gilchrist (@gilly381) April 4, 2014
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी ने साउथ अफ्रीकी पारी के छठवें ओवर में अश्विन को गेंदबाजी के लिए बुलाया. ओवर की पहले ही गेंद अश्विन ने कुछ ऐसा कर दिखाया जिसकी चर्चा आने वाले कई दिनों तक होगी. राउड द विकेट गेंदबाजी करते हुए अश्विन ने कैरम बॉल फेंकी, गेंद लेग स्टंप के बाहर टप्पा खाई जिसे अमला ने खेलने की कोशिश की पर वो स्पिन पढ़ने में चूक गए. गेंद बल्लेबाज की उम्मीद से ज्यादा टर्न कर ऑफ स्टंप से जा टकराई. अमला क्लीन बोल्ड हो गए. अमला पूरी तरह से स्तब्ध थे.
अश्विन की 'टी20 बॉल ऑफ द सेंचुरी' का हॉक आई व्यू (साभार- EspnCricinfo)

पुराने क्रिकेटर इस गेंद को लेकर अश्विन की जमकर तारीफ कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर तो अश्विन की इस गेंद की तुलना महान लेग स्पिनर शेन वार्न के 'बॉल ऑफ द सेंचुरी' से हो रही है जिसमें ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने कुछ ऐसे ही अंदाज में इंग्लैंड के बल्लेबाज माइक गैटिंग को क्लीन बोल्ड कर दिया था.
Ashwin's ball that got Amla must go down as one of the best balls bowled in the history of T20 cricket. Got a top batsman too!
— Aakash Chopra(@cricketaakash) April 4,2014
the ball to amla was as good as any....spinners here,game on now
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) April 4, 2014