MCD ने भारत और द. अफ्रीका के बीच फिरोजशाह कोटला मैदान पर होने वाले चौथे टेस्ट मैच के लिए अनुमति देने से मना कर दिया है. MCD, DDCA से पहले के बकाए पैसों केे भुगतान पर अड़ा हुआ है.
कोर्ट ने कहा, एक करोड़ लेकर आओ
DDCA ने इस मामले में दिल्ली हाईकोर्ट में अपील की थी जिसके बाद मंगलवार को कोर्ट ने सुनवाई के दौरान DDCA से कहा कि अगर वो कोर्ट द्वारा थोड़ी राहत चाहते हैं तो दो बजे होने वाली अगली सुनवाई में एक करोड़ रुपये का चेक लेकर आएं. हालांकि कोर्ट ने साफ किया कि ये औपचारिक आदेश ना होकर बस एक विचार है.
गौरतलब है कि DDCA पर MCD का 24 करोड़ रुपये बकाया हैं. इस मामले को लेकर DDCA ने भारत-द.अफ्रीका के बीच होने वाले चौथे टेस्ट मैच की मेजबानी की अनुमति हासिल करने के प्रयास के तहत दिल्ली हाईकोर्ट में अपील की थी.