केंद्र सरकार ने खेल कोटा के तहत भर्ती प्रक्रिया की समीक्षा करने का फैसला किया है. उसने एक कमेटी के गठन का ऐलान किया है जो इसमें योग को शामिल करने की संभावना को देखेगी. कमेटी के संदर्भ के लिए भेजे गए दूसरे बिंदू में कहा गया है, ‘खेलों की सूची में योग को शामिल करने पर विचार किया जाए.’
पहले बिंदू में उन खेलों की समीक्षा करने को कहा गया है जो भर्ती प्रक्रिया में क्वालीफाई करते हैं. इसके अलावा यह कमेटी इस बात की भी समीक्षा करेगी कि क्या खेल कोटे को अधिकतम पांच फीसदी की जगह क्या न्यूनतम पांच फीसदी किया जा सकता है?
एक अन्य महत्वपूर्ण मुद्दे की समीक्षा की जाएगी कि क्या ओलंपिक, वर्ल्ड चैम्पियनशिप, एशियाई खेलों और राष्ट्रमंडल खेलों में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को केंद्र सरकार में ग्रुप ‘ए’ और ‘बी’ स्तर पर पदोन्नति दी जा सकती है.