दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) में स्पोर्ट्स कोटे से एडमिशन पाने के लिए यूनिवर्सिटी के पोलो ग्राउंड में तीन दिन के फिटेनस टेस्ट में पहले दिन 1500 स्टूडेंट्स पहुंचे.
डीयू स्पोर्ट्स काउंसिल के सचिव अनिल कुमार कलाकाल ने कहा, ‘कुल 900 लड़के और 600 लड़कियां स्पोर्ट्स कोटे के तहत एडमिशन के लिए केंद्रीय फिटनेस टेस्ट में शामिल हुए हैं. टेस्ट के लिए दो दिन और हैं. उम्मीदवार इनमें से किस भी दिन पहुंच सकते हैं और टेस्ट में शामिल हो सकते हैं.’
यूनिवर्सिटी ने सभी कॉलेजों में पांच फीसदी सीटें स्पोर्ट्स और पाठ्येत्तर गतिविधि कोटा के लिए आरक्षित की हैं. वैसे ओलंपिक खेल, वर्ल्ड चैंपियनशिप, राष्ट्रमंडल खेल, पैरालम्पिक्स और एशियन चैंपियनशिप में देश का प्रतिनिधित्व करने वाले उम्मीदवारों के लिए सीधा एडमिशन का प्रावधान है लेकिन अन्य का टेस्ट और उपलब्धि प्रमाणपत्रों के आधार पर मूल्यांकन किया जाएगा.
आपको बता दें कि पिछले साल तक उम्मीदवारों को सभी कॉलेजों का चक्कर लगाने पड़ते थे और स्टूडेंट्स दो या दो से अधिक कॉलेजों में एक ही दिन टेस्ट आयोजित होने के कारण मौका गंवा बैठते थे.
इस बात को ध्यान में रखकर यूनिवर्सिटी ने दो स्तरीय प्रक्रिया बनाई हैं. केंद्रीकृत फिटनेस टेस्ट यूनिवर्सिटी की खेलकूद परिषद कर रही है, इसमें सफल होने वाले कॉलेजों के खेलकूद खास टेस्ट में शामिल होंगें.
- इनपुट भाषा