इंडोनेशियाई सुपर लीग दौरान अपनी टीम के साथी खिलाड़ी से टकराने के कारण इंडोनेशिया के दिग्गज गोलकीपर चोइरुल हु़डा की मौत हो गई. पार्सेला लामोनगन क्लब के लिए मैच के दौरान पहले हाफ में 38 वर्षीय गोलकीपर हुडा की अपनी टीम के साथी खिलाड़ी रामोन रोड्रिगेज से टक्कर हो गई थी .

लीग-1 में पार्सेला लामोनगन रविवार रात सेमेन पडांग के खिलाफ मैच खेल रहा था. इस मुकाबले के दौरान गोलकीपर की टक्कर ब्राजीलियाई खिलाड़ी रोड्रिगेज से हुई. हुडा को तुरंत अस्पताल ले जाया गया. पार्सेला क्लब के कोच अजी सांतोतो ने 'गोल डॉट कॉम' को दिए बयान में कहा, 'मैच खत्म करने के बाद सभी खिलाड़ी तुरंत अस्पताल गए, जहां हमें हु़डा के निधन के बारे में जानकारी मिली.'
INNALILLAHI WAINNA ILAIHI ROJIUN
SELAMAT JALAN CAP CHOIRUL HUDA
THE REAL LEGEND OF PERSELA#riphuda pic.twitter.com/SnuiddqdUo
— PerselaFC (@PerselaFC) October 15, 2017Advertisement
कोच ने कहा कि हुडा के निधन की खबर को सह पाना सभी के लिए मुश्किल था. टीम के पास चिकित्सक को मिलने का समय नहीं था. वे सभी केवल हुडा के मृत शरीर को देख पाए. पार्सेला में 1999 में शामिल होने वाले हुडा ने अपने करियर में अब तक क्लब के लिए 503 मुकाबले खेले थे.
The incident that caused Choirul Huda to collapse. He passed away of hypoxia; lack of oxygen after the collision. :( pic.twitter.com/ABzZSfQHgQ
— Akbår Zulfikår (@zulfikar11_) October 15, 2017