ईस्ट बंगाल क्लब के क्रिकेटर अंकित केसरी की दुखद मौत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सचिन तेंदुलकर, शाहरुख खान और ममता बनर्जी जैसी हस्तियों ने शोक जताया है. इस बीच अंकित के पिता ने अपने बेटे के इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है.
In Ankit Keshri, we lost an enthusiastic youngster & a passionate cricketer. An untimely, unfortunate demise. RIP.
— Narendra Modi (@narendramodi) April 20, 2015
पिता का आरोप
राज कुमार ने इलाज में भी लापारवाही का आरोप लगाया और कहा, 'अगर अच्छा इलाज मिलता तो मेरे बेटे को बचाया जा सकता था. वह अच्छा खेल रहा था और उसमें कोई बुरी आदत भी नहीं थी.'
कैसे लगी चोट
अंकित को शुक्रवार को कोलकाता के जाधवपुर विश्वविद्यालय स्टेडियम में ईस्ट बंगाल और भवानीपुर के बीच खेले जा रहे बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के डिवीजन-1 नॉकआउट मैच के दौरान
चोट लगी थी. वह एक कैच पकड़ने के प्रयास में अपनी साथी खिलाड़ी सौरव मंडल से टकरा गए. दरअसल, 20 वर्षीय अंकित इस मैच में रिप्लेसमेंट के तौर पर मैदान
पर उतरे थे. सीएबी के एक अधिकारी के अनुसार सलामी बल्लेबाज के तौर खेलने वाले अंकित इस साल अंडर-23 बंगाल टीम के लिए भी चुने गए थे. भवानीपुर की पारी
के 44वें ओवर में यह घटना हुई जब सौरव गेंदबाजी कर रहे थे. सौरव अपनी ही गेंद पर एक कैच को पकड़ने के प्रयास में कवर की ओर दौड़े. इस बीच डीप कवर पर
क्षेत्ररक्षण कर रहे अंकित भी उस कैच के प्रयास में दौड़े और सौरव से टकरा गए. उस समय प्वाइंट क्षेत्र में क्षेत्ररक्षण कर रहे शिवसागर सिंह के अनुसार सौरव का घुटना
अंकित के सिर और गर्दन में लगा. दोनों वहीं गिर गए और अंकित के मुंह से खून निकलने लगा और उनकी सांसे भी बंद हो गई. इसके बाद शिवसागर के प्रयास पर
अंकित ने थोड़ी प्रतिक्रिया दी और तब उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया.
Saddened, shocked with the news of young cricketer Ankit's death as a result of an on-field accident. My condolences and prayers. RIP
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) April 20, 2015
दिग्गजों ने जताया शोक
Saddened by the demise of Ankit Keshri. A promising career aborted by an unfortunate incident on field.
— sachin tendulkar (@sachin_rt) April 20, 2015
सचिन तेंदुलकर ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा है, ‘अंकित केसरी की मौत से दुखी हूं. मैदान पर एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना से होनहार क्रिकेटर के करियर का दुखद अंत हो
गया. ईश्वर उनके परिवार और दोस्तों को इस क्षति से उबरने की ताकत दे.’
Too young to go…extremely unfortunate & sad. Condolences & prayers for Ankit Keshri & his family. May Allah bless his soul. R.I.P.
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) April 20, 2015
शाहरुख खान ने सोमवार को ट्विटर पर लिखा, 'बहुत कम उम्र में अलविदा कह दिया. बेहद दुखद व दुर्भाग्यपूर्ण. अंकित केसरी एवं उनके परिवार के लिए शोक संवेदनाएं
और प्रार्थनाएं. अल्लाह उनकी रूह पर इनायत करे. आत्मा को शांति मिले.'
-इनपुट एजेंसियों से