फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल में एकमात्र गोल कर जर्मनी को चैंपियन बनाने वाले मारियो गोट्जे को मैच के 88वें मिनट में मैदान में उतरने से पहले कोच जोकिम लो ने कुछ खास प्रेरणा दी थी.
मैच के बाद लो ने बताया कि उन्होंने गोट्जे को मैदान पर भेजने से पहले कहा था कि उन्हें दुनिया को दिखा देना है कि वह अर्जेंटीना के कप्तान और स्टार स्ट्राइकर लियोनेल मेसी से बेहतर खिलाड़ी हैं.
लो ने कहा, 'मैंने गोट्जे से कहा था कि जाओ और दुनिया को दिखा दो कि तुम मेसी से बेहतर हो और जाओ इस मैच को इसके परिणाम तक पहुंचाओ.' लो कहा, 'गोट्जे करिश्माई खिलाड़ी है. वह किसी भी पोजिशन पर खेल सकता है. मुझे विश्वास था कि वह किसी मैच में निर्णायक की भूमिका निभा सकता है, और उसने साबित कर दिया.'