scorecardresearch
 

ब्राजील के कोच स्कोलारी का इस्तीफा

ब्राजील की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के कोच लुइस फिलिप स्कोलारी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. स्कोलारी ने ब्राजील विश्व कप में अपनी टीम की हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए यह फैसला किया है.

Advertisement
X
लुइस फिलिप स्कोलारी
लुइस फिलिप स्कोलारी

ब्राजील की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के कोच लुइस फिलिप स्कोलारी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. स्कोलारी ने ब्राजील विश्व कप में अपनी टीम की हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए यह फैसला किया है.

स्कोलारी की देखरेख में ब्राजीली टीम ने बीते साल कनफेडरेशंस कप जीता था और उससे पहले 2002 में जापान और कोरिया की संयुक्त मेजबानी में आयोजित विश्व कप का खिताब जीता था. इस साल हालांकि उनकी देखरेख में टीम चौथा स्थान ही हासिल कर सकी.

वेबसाइट गोल डॉट कॉम के मुताबिक स्कोलारी ने ब्राजीली फुटबाल महासंघ (सीबीएफ) को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. इससे पहले हालांकि स्कोलारी ने घरेलू धरती पर खेले गए विश्व कप का खिताब जीतने में नाकामी के बाद पद छोड़ने से इनकार कर दिया था.

स्कोलारी ने हालांकि कहा था कि उनके भविष्य के बारे में सीबीएफ ही कोई फैसला करेगा. सीबीएफ ने अभी इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की है लेकिन उम्मीद है कि सोमवार को इस संबंध में कोई बयान आ जाएगा.

ब्राजील को इस साल खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा था. क्वार्टर फाइनल तक तो इस टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन सेमीफाइनल में उसे जर्मनी के हाथों 1-7 से करारी शिकस्त मिली. इसके बाद यह टीम तीसरे स्थान के प्लेऑफ मुकाबले में नीदरलैंड्स से 0-3 से हार गई.

Advertisement
Advertisement