कभी भारतीय टीम के लिए हॉकी स्टिक थामने वाले इस खिलाड़ी ने सोचा न होगा कि उसे यह दिन भी देखने पड़ेंगे. हाड़ कंपाने वाली ठंड में यह पूर्व खिलाड़ी दिल्ली की फुटपाथ पर चुनौती भरे दिन गुजार रहा है. सोशल मीडिया पर इस खिलाड़ी का परिचय सामने आया तो खेल मंत्री किरण रिजिजू और बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन भी मदद के लिए आगे आए हैं.
इस खिलाड़ी की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है. एक पोस्ट के मुताबिक इस हॉकी खिलाड़ी का नाम अमरजीत सिंह है. वह जूनियर हॉकी में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. उन्होंने अपने खेल की बदौलत लंदन और जर्मनी में भी कई साल बिताए. ... लेकिन अब यह पूर्व खिलाड़ी दिल्ली के पहाड़ गंज इलाके में किसी तरह गुजारा कर रहा है.
I've repeatedly circulated and informed through social media also that anyone who has genuinely played for India but who's living an indigent life, will be provided some financial assistance. Will do needful if his address is found.
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) December 30, 2019
इस खिलाड़ी के बार में फिलहाल ज्यादा जानकारी मौजूद नहीं है. सोशल मीडिया पर यह पोस्ट देखने के बाद खेल मंत्री रिजिजू ने मदद का आश्वासन दिया. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'मैं सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार यह कहता रहा हूं कि कोई भी जिन्होंने वास्तव में भारत के लिए खेला है और अब दयनीय स्थिति में हैं तो उन्हें वित्तीय सहायता दी जाएगी. इनका पता मिल जाए, तो हम जरूरी मदद करेंगे.'
अमिताभ बच्चन ने भी ट्वीट कर इस खिलाड़ी को मदद की पेशकश की है. उन्होंने लिखा- क्या यह संभव है कि उनके बारे में पता चल जाए कि उन्हें कहां और कैसे सहायता की जा सकती है.'