पूर्व कप्तान और वर्ल्ड कप में अपने देश के लिए सबसे अधिक मैचों में कप्तानी करने वाले स्टीफन फ्लेमिंग ने न्यूजीलैंड को इस वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा दावेदार बताया है. उन्होंने कहा, ‘उनके पास बहुत बड़ा मौका है. वो शानदार खेल रहे हैं. भारत की ही तरह न्यूजीलैंड भी अब तक एक भी मैच नहीं हारा है. वर्ल्ड कप से पहले का फॉर्म बरकरार रखते हुए उनका अब तक का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा है.’
फ्लेमिंग ने कहा, ‘अब टीम कितना आगे तक जाती है यह बहुत कुछ मैच वाले दिन के प्रदर्शन पर निर्भर करेगा.’
फ्लेमिंग ने आगे कहा, ‘मानसिक रूप से टीम बहुत मजबूत दिख रही है. टीम एक यूनिट की तरह खेल रही है और पूर्व की कई टीमों से बेहतर है, यहां तक कि उन टीमों से भी जिनमें मैं रहा हूं. मैक्कुलम के नेतृत्व में तेज गेंदबाजों ने अब तक बहुत अच्छी बॉलिंग की है. हम रग्बी वर्ल्ड कप जीत चुके हैं और अब अगर क्रिकेट वर्ल्ड कप भी जीतते हैं तो यह बहुत ही बड़ी उप्लब्धि होगी.’
हालांकि उन्होंने यह भी कहा, ‘अभी सीधे तौर पर यह कह देना गलत होगा कि न्यूजीलैंड ही वर्ल्ड कप जीतेगा क्योंकि कुछ और अच्छी टीमें भी हैं. बड़ी टीमों में कोई खास अंतर नहीं होता. यह बहुत कुछ इस पर निर्भर करेगा कि वो (न्यूजीलैंड) अंतिम दो मैच कैसा खेलते हैं. ऑस्ट्रेलियाई टीम अब बहुत अच्छा खेल रही है. हमें उनके खिलाफ बहुत बड़ी जीत मिली. इसकी बड़ी वजह टीम का आत्मविश्वास है जो इससे पहले (न्यूजीलैंड) की टीमों में इतना नहीं दिखा.’
टीम इंडिया के प्रदर्शन पर पूछे जाने वाले फ्लेमिंग ने कहा, ‘वो न्यूजीलैंड सरीखे ही अपने ग्रुप में टॉप पर हैं. उनके बॉलर्स ने गजब का प्रदर्शन किया है. तेज गेंदबाजी कथित तौर पर कमजोर कही जा रही थी लेकिन उनका प्रदर्शन काबिल-ए-तारीफ रहा है. जब आपसे उम्मीदें कम होती हैं तो आप अपना अच्छा प्रदर्शन करते हैं. अब आगे टीम इंडिया का प्रदर्शन बहुत कुछ उनके बड़े प्लेयर्स पर निर्भर करेगा. विराट वर्ल्ड क्लास, रैना फिनिशर तो धोनी आत्मसंयम वाले प्लेयर हैं. बॉलर्स ने यहां के अनुरूप खुद को ढाल लिया है. हमें लगा था कि ईशांत होते तो शानदार होता, लेकिन इन तीनों स्विंग गेंदबाजों के साथ अश्विन और जडेजा की स्पिन बॉलिंग अब तक बहुत ही बढ़िया रही है.
धोनी और रैना के संबंध में पूछे जाने पर फ्लेमिंग ने कहा, ‘मैं रैना से मिला था, वो टूर्नामेंट को लेकर बहुत एकाग्रचित है.’
फ्लेमिंग ने कहा, ‘धोनी जब आत्मविश्वास से भरा होता है तो बहुत ही बढ़िया होता है और वो ऐसा ही दिख रहा है. पिछले मैच में सबने धोनी को खेलते देखा है. उसे पिच पर कुछ और समय गुजारने की जरूरत है. यूएई के खिलाफ जो आपने देखा वो विशिष्ट था. मैच जितना बड़ा होता है उसमें प्रदर्शन करने वाला भी उतना ही बड़ा खिलाड़ी हो जाता है और हमने उसे चेन्नई के लिए खेलते देखा है. इसलिए अब मुझे दूसरी टीमों की चिंता है.’
इंटरव्यू के अंत में उन्होंने कहा, ‘शायद फाइनल न्यूजीलैंड और भारत के बीच हो. इसलिए मेलबर्न में भारतीय प्रशंसक बनाम न्यूजीलैंड फैंस की संभावना है. लेकिन भारत शायद यह मुकाबला जीत जाए! नतीजा जो भी हो लेकिन मुकाबला मजेदार होगा.’