scorecardresearch
 

वर्ल्ड कप 2015: अब बच्चा हुआ जवान, संभल के रहे हिंदुस्तान

बच्चा जवान हो चुका है. अब बड़ों को रहना होगा सावधान. पहले अफगानिस्तान को धोया, फिर स्कॉटलैंड को रौंदा और अब तो क्रिकेट के जन्मदाता को ही शर्मसार कर दिया. बांग्लादेश ने वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल में पहुंचकर क्रिकेट की दुनिया में हलचल मचा दी है.

Advertisement
X
जीत के बाद जश्न मनाते बांग्लादेश के खिलाड़ी
जीत के बाद जश्न मनाते बांग्लादेश के खिलाड़ी

बच्चा जवान हो चुका है. अब बड़ों को रहना होगा सावधान. पहले अफगानिस्तान को धोया, फिर स्कॉटलैंड को रौंदा और अब तो क्रिकेट के जन्मदाता को ही शर्मसार कर दिया. बांग्लादेश ने वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल में पहुंचकर क्रिकेट की दुनिया में हलचल मचा दी है. बांग्लादेश की इस जीत के साथ जिस तरह की स्थितियां बन रही हैं उससे तो यही लग रहा है कि क्वार्टर फाइनल में भारत का सामना बांग्लादेश से होगा. क्रिकेट की दुनिया में नौसीखिया मानी जाने वाली बांग्लादेश ने जो कारनामा किया है उससे अब भारत जैसी बड़ी टीमों को भी सावधान रहने की जरूरत है. क्योंकि यही वो बांग्लादेश की टीम है जिसने 2007 के वर्ल्ड कप में भारत को हराकर घर वापसी करा दी थी.

इंग्लैंड के खिलाफ मैच में कई बार ऐसे मौके आए जब लगा कि बांग्लादेश की अनुभवहीनता उनके आड़े आ जाएगी, लेकिन युवा खिलाड़ियों से सजी इस टीम ने जो परिपक्वता मैदान पर दिखाई वो अद्भुत था. कप्तान मशरफे मुर्तजा का अनुभव, युवा तस्कीन अहमद की धारदार गेंदबाजी और रुबेल हुसैन का आक्रामक तेवर और स्विंग किसी भी टीम के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकती है. हालांकि इस जीत के बावजूद भी बांग्लादेश को अपनी फील्डिंग और टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों को अपनी बल्लेबाजी में सुधार लाने की जरूरत है.

भारत में जिस तरह क्रिकेट एक धर्म की तरह है, ठीक उसी तरह बांग्लादेश में भी यह खेल लोगों के लिए एक जुनून है. अभी तक सारी दुनिया बांग्लादेश के टेस्ट स्टेटस को लेकर भी सवाल उठा रही थी, लेकिन वर्ल्ड कप में अपने धमाकेदार प्रदर्शन से बांग्ला टाइगर्स ने आलोचकों को बिलकुल सही जवाब दिया है. क्वार्टर फाइनल तक का सफर बांग्लादेश के लिए किसी वर्ल्ड कप जीतने से कम नहीं है.

Advertisement

बांग्लादेश का क्वार्टर फाइनल में पहुंचना कोई तुक्का नहीं है, बल्कि उन्होंने जबरदस्त खेल का प्रदर्शन किया है. अपने पहले मैच में अफगानिस्तान को 105 रनों से रौंदकर अपने अभियान की शानदार शुरुआत की. इसके बाद ऑस्ट्रलिया से इनका मैच बारिश की भेंट चढ़ गया. लेकिन जब सामना श्रीलंका से हुआ तो बांग्ला टाइगर्स तिलकरत्ने दिलशान और कुमार संगाकारा के शतकों के सामने ढेर हो गए, और उन्हें 92 रनों की करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा. लेकिन स्कॉटलैंड के खिलाफ उन्होंने 319 रनों के विशाल लक्ष्य को हासिल करके अपनी उम्मीदों को जिन्दा रखा. फिर इंग्लैंड पर ऐतिहासिक जीत दर्ज कर के बांग्लादेश ने क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली.

क्वार्टर फाइनल में भारत का सामना बांग्लादेश के साथ होगा, ये है गणित
भारत पूल बी में फिलहाल अपने चारों मैच जीतकर 8 अंकों के साथ शीर्ष पर है, और संभावना यही है कि भारत शीर्ष पर ही रहेगा. बांग्लादेश पूल ए में है और वे फिलहाल तीसरे स्थान पर हैं, लेकिन अभी उन्हें न्यूजीलैंड से खेलना है. जिस तरह से न्यूजीलैंड ने अभी तक सभी टीमों को रौंदा है उससे यही उम्मीद है कि न्यूजीलैंड बांग्लादेश को हरा देगा. उधर पूल ए में श्रीलंका चौथे स्थान पर है और उनका एक मैच स्कॉटलैंड से बाकी है. ऐसे में यदि श्रीलंका स्कॉटलैंड को हरा देता है और बांग्लादेश न्यूजीलैंड से हार जाता है तो पूल ए में बांग्लादेश चौथे नंबर पर आ जाएगा. ऐसे में क्वार्टर फाइनल में उनका सामना पूल बी की नंबर वन टीम भारत से होगा.

Advertisement
Advertisement