scorecardresearch
 

किमी रेकीनन ने जीती ऑस्ट्रेलियाई ग्रां प्री

किमी रेकीनन ने सत्र की पहली फॉर्मूला वन रेस ऑस्ट्रेलियाई ग्रां प्री में लोटस के लिये शानदार जीत दर्ज की. फिनलैंड के इस ड्राइवर ने ग्रिड में सातवें नंबर से शुरुआत की और केवल दो पिट स्टॉप लेने की रणनीति अपनाकर शीर्ष स्थान हासिल किया.

Advertisement
X
किमी रेकीनन
किमी रेकीनन

किमी रेकीनन ने सत्र की पहली फॉर्मूला वन रेस ऑस्ट्रेलियाई ग्रां प्री में लोटस के लिये शानदार जीत दर्ज की. फिनलैंड के इस ड्राइवर ने ग्रिड में सातवें नंबर से शुरुआत की और केवल दो पिट स्टॉप लेने की रणनीति अपनाकर शीर्ष स्थान हासिल किया.

उन्होंने फरारी के फर्नांडो अलोंसो और रेड बुल के विश्व चैंपियन सेबेस्टियन वेटेल को पीछे छोड़ा. फेरारी के साथ रहते हुए 2007 की विश्व चैंपियनशिप जीतने वाले 33 वर्षीय रेकीनन की यह फॉर्मूला वन में 20वीं जीत है.

मेलबर्न में यह फिन की दूसरी जीत है. इससे पहले उन्होंने 2007 में यहां जीत दर्ज की थी. अलोंसो के फेरारी के साथी ब्राजीली फेलिप मासा चौथे, ब्रिटेन के मर्सीडीज के ड्राइवर लुईस हैमिल्टन पांचवें और रेड बुल के ऑस्ट्रेलियाई मार्क वेबर छठे स्थान पर रहे.

Advertisement
Advertisement