स्पेन के फेलिसियानो लोपेज ने आज विंबलडन के लिए कोर्ट पर उतरते ही लगातार सबसे अधिक ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में खेलने का रिकॉर्ड बनाया.
लोपेज का यह लगातार 66वां मेजर टूर्नामेंट है. स्पेन के बाएं हाथ के इस 36 वर्षीय खिलाड़ी ने रोलां गैरो में रोजर फेडरर के लगातार 65 ग्रैंड स्लैम में खेलने के रिकॉर्ड की बराबरी की थी.
फ्रेंच ओपन 2002 में डेब्यू के बाद से लोपेज किसी ग्रैंडस्लैम से बाहर नहीं रहे. ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट में उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन विंबलडन में ही किया जब वह 2005, 2008 और 2011 में क्वार्टर फाइनल में पहुंचे.
वह 2015 में अमेरिकी ओपन के क्वार्टर फाइनल में भी पहुंचे. मौजूदा विजेता और वर्ल्ड नंबर-2 स्विट्जरलैंड के टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर की बात करें तो उन्होंने हाल ही में पुरुष एकल वर्ग में सर्बिया के दुसान लाजोविक को सीधे सेटों में 6-1, 6-3, 6-4 से मात दी.