स्विट्जरलैंड के दिग्गज रोजर फेडरर ने अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखते हुए एटीपी फाइनल्स चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है. फेडरर ने क्वार्टर फाइनल में एलेक्जेंडर ज्वेरेव को 7-6 (6), 5-7, 6-1 से मात दी. दोनों खिलाड़ियों के बीच क्वार्टर फाइनल का यह मैच दो घंटे 12 मिनट तक चला.
स्विट्जरलैंड के 36 वर्षीय खिलाड़ी फेडरर ने अपने पहले मैच में जैक सॉक को मात दी थी. उन्होंने अपने करियर में 14वीं बार एटीपी फाइनल्स के सेमीफाइनल में प्रवेश किया है. फेडरर ने कहा, 'मुझे लगता है कि मैं इस कोर्ट पर टिके रहने की क्षमता रखता हूं.'
फेडरर ने कहा कि इस ग्रुप में रहना थोड़ा मुश्किल है और इसलिए, दो मैचों में जीत हासिल करना शानदार रहा. 20 वर्षीय खिलाड़ी ज्वेरेव के खिलाफ खेला गया मैच मुश्किल रहा. शुरू से लेकर अंत तक यह मैच संघर्षपूर्ण था.
दुनिया के नंबर-1 खिलाड़ी स्पेन के राफेल नडाल रोमांचक मुकाबले में डेविड गॉफिन से हार गए थे. इसके बाद उन्होंने फिटनेस कारणों से एटीपी फाइनल्स से नाम वापस ले लिया. नडाल को गॉफिन ने 7- 6, 6- 7, 6 -4 से हराया. नडाल इस टूर्नामेंट में खेलने आए तभी उनकी फिटनेस पर संदेह के बादल मंडरा रहे थे. वह घुटने की चोट के कारण पेरिस मास्टर्स नहीं खेले थे.
Well now...
Sascha Zverev forces a deciding set after taking the second 7-5 against Roger Federer.
Watch now ➡️ https://t.co/kRsZ9uv0ca pic.twitter.com/NlNdhpM51O
— Tennis TV (@TennisTV) November 14, 2017