scorecardresearch
 

ATP फाइनल्स: भिड़ सकते हैं नडाल-फेडरर, पर ये बन सकते हैं बाधा

दोनों महान खिलाड़ी लंदन में होने वाले टूर्नामेंट में शीर्ष वरीय के तौर पर खेलेंगे क्योंकि दोनों ने इस साल दो ग्रैंडस्लैम जीते हैं व शीर्ष दो रैंकिंग पर काबिज हैं.

Advertisement
X
नडाल-फेडरर
नडाल-फेडरर

राफेल नडाल और रोजर फेडरर के बीच 2017 सत्र के अंतिम टूर्नामेंट एटीपी वर्ल्ड टूर फाइनल्स में भिड़ंत हो सकती है. लेकिन आयोजकों को डर है कि स्पेन के धुरंधर की फिटनेस और उभरते हुए खिलाड़ी इसमें बाधा बन सकते है. दोनों महान खिलाड़ी लंदन में होने वाले टूर्नामेंट में शीर्ष वरीय के तौर पर खेलेंगे क्योंकि दोनों ने इस साल दो ग्रैंडस्लैम जीते हैं व शीर्ष दो रैंकिंग पर काबिज हैं. वहीं, नोवाक जोकोविच और एंडी मरे के लिए सत्र चोटों भरा रहा.

ओ2 एरीना में खेलने वाले आठ शीर्ष खिलाड़ियों में 20 वर्षीय एलेक्जेंडर ज्वेरेव भी मौजद हैं, लेकिन दुनिया के नंबर-1 तथा इस वर्ष फ्रेंच ओपन और अमेरिकी ओपन जीतने वाले नडाल ने स्वीकार किया कि वह बेल्जियम के डेविड गोफिन के खिलाफ कल होने वाले शुरूआती मुकाबले से पहले शत प्रतिशत ट्रेनिंग नहीं कर रहे हैं, हालांकि उन्होंने कहा कि वह खेलने के लिये पूरी तरह फिट होंगे.

Advertisement

नडाल ने कहा, ‘मैं उम्मीद करता हूं. अगर मुझे फिट होने का भरोसा नहीं होता, तो मैं यहां नहीं होता। मैं हर दिन अच्छा अभ्यास कर रहा हूं और इसके लिए तैयारी कर रहा हूं.’ वहीं, फेडरर अपने सातवें टूर फाइनल्स खिताब की कोशिश में जुटे हैं, वह खुश हैं कि वह पिछले साल इसमें नहीं खेल पाने के बाद इस साल सत्र के अंतिम टूर्नामेंट में वापसी कर रहे हैं. फेडरर ने कहा, ‘पिछले साल मैं यहां नहीं आ सका था, इसलिए यहां दोबारा आना अच्छा है, क्योंकि इस वर्ष मुझे फिर से रैंकिंग में पीछे से शुरुआत करनी पड़ी थी.’

Advertisement
Advertisement