scorecardresearch
 

IPL-14 के बाकी मैचों में नहीं खेलेंगे इंग्लैंड के क्रिकेटर, ECB ने बताई ये वजह

इंग्लैंड क्रिकेट टीम का जून के बाद कार्यक्रम काफी व्यस्त है और अगर आईपीएल के बचे हुए मैच इस साल नए सिरे से आयोजित होते हैं तो इंग्लैंड के क्रिकेटर नहीं खेल सकेंगे. ईसीबी के क्रिकेट निदेशक एश्ले जाइल्स ने यह जानकारी दी.

Advertisement
X
Ashley Giles (Getty)
Ashley Giles (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आईपीएल को पिछले सप्ताह अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया
  • ECB ने कहा- हमारा एफटीपी शेड्यूल काफी व्यस्त है, पाक और बांग्लादेश का दौरा है

इंग्लैंड क्रिकेट टीम का जून के बाद कार्यक्रम काफी व्यस्त है और अगर आईपीएल के बचे हुए मैच इस साल नए सिरे से आयोजित होते हैं तो इंग्लैंड के क्रिकेटर नहीं खेल सकेंगे. ईसीबी के क्रिकेट निदेशक एश्ले जाइल्स ने यह जानकारी दी.

आईपीएल बायो-बबल में कोरोना संक्रमण के मामले आने के बाद लीग पिछले सप्ताह अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई. अब इसे या तो सितंबर के आखिर में टी20 विश्व कप से पहले या नवंबर के मध्य में आयोजित किया जा सकता है. आईपीएल के 14वें सीजन में 29 मुकाबले ही हुए हैं. अभी 31 मैच खेले जाने हैं. 

इंग्लैंड के शीर्ष क्रिकेटर दोनों समय व्यस्त होंगे. उन्हें सितंबर और अक्टूबर में बांग्लदेश और अक्टूबर जाना है, जबकि टी20 विश्व कप के ठीक बाद एशेज सीरीज खेली जाएगी.

जाइल्स ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से कहा, ‘हमारा एफटीपी शेड्यूल काफी व्यस्त है. पाकिस्तान और बांग्लादेश का दौरा है.’ आईपीएल की विभिन्न टीमों में इंग्लैंड के 11 क्रिकेटर भाग ले रहे हैं.

जाइल्स ने कहा, ‘हमें नहीं पता कि आईपीएल के बाकी मैचों का शेड्यूल क्या होगा और ये कब और कहां होंगे. इस सत्र में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैचों से हमारा कार्यक्रम काफी व्यस्त है.’

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘हमें टी20 विश्व कप और उसके बाद एशेज सीरीज खेलनी है. अपने खिलाड़ियों के कार्यभार का भी ध्यान रखना है.’ जाइल्स ने इन सुझावों को खारिज किया कि ईसीबी ने अपनी रणनीति में बदलाव किया है, जिसने पहले कहा था कि आईपीएल खेलने के कारण उसके खिलाड़ी जून में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर रह सकते हैं.

जाइल्स ने कहा, ‘न्यूजीलैंड का परिदृश्य अलग था. उस सीरीज का कार्यक्रम जनवरी के आखिर में बना था और तब तक खिलाड़ियों को आईपीएल खेलने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र मिल चुके थे.’

Advertisement
Advertisement