scorecardresearch
 

फुटबॉलर डिएगो माराडोना की पूर्व मंगेतर को खोज रही है दुबई पुलिस

अर्जेन्टीना के महान फुटबॉल खिलाड़ी डिएगो माराडोना की पूर्व मंगेतर को दुबई पुलिस खोज रही है. दुबई में उनके खिलाफ चोरी की शिकायत पर गिरफ्तारी का वारंट जारी किया गया है और वहां की पुलिस उन्हें इस बाबत पूछताछ के लिए ढूंढ रही है.

Advertisement
X
अपनी पूर्व गर्लफ्रेंड रोसिया ओलिवा के साथ डिएगो माराडोना
अपनी पूर्व गर्लफ्रेंड रोसिया ओलिवा के साथ डिएगो माराडोना

अर्जेंटीना के महान फुटबॉल खिलाड़ी डिएगो माराडोना की पूर्व मंगेतर को दुबई पुलिस खोज रही है. दुबई में उनके खिलाफ चोरी की शिकायत पर गिरफ्तारी का वारंट जारी किया गया है और वहां की पुलिस उन्हें इस बाबत पूछताछ के लिए ढूंढ रही है.

गल्फ न्यूज के अनुसार माराडोना ने हमवतन 24 वर्षीय रोसियो ओलिवा के खिलाफ 10 मार्च को पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए उस पर उनकी बेशकीमती घड़ियां और जवाहरात चुराने का आरोप लगाया है जिनकी कीमत हजारों दिरहम है.

माराडोना दुबई स्पोर्ट्स परिषद के ग्लोबल एंबैसेडर हैं. न्यूज पेपर के अनुसार रोसियो अर्जेन्टीना में हैं और उन्होंने इन आरोपों से इनकार किया है.

ब्राजील में वर्ल्ड कप की कमेंट्री के लिए मौजूद माराडोना ने फरवरी में रोसियो के साथ सगाई की थी लेकिन अब वह चाहते हैं कि उसे गिरफ्तार करके सजा दी जाए.

माना जा रहा है कि यह कथित अपराध माराडोना के रोसियो के साथ रिश्ता तोड़ने और उसे दुबई में अपने विला से बाहर निकालने के कुछ समय बाद हुआ.

Advertisement
Advertisement