scorecardresearch
 

सरिता देवी पर एक साल का प्रतिबंध बड़ी सजा नहीं: विजेंदर

भारत के स्टार मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने कहा कि सरिता देवी पर आइबा का एक साल का प्रतिबंध बड़ी सजा नहीं है और वास्तव में यह अच्छा फैसला है क्योंकि वह आजीवन प्रतिबंध से बच गयीं.

Advertisement
X
एशियन गेम्स में पोडियम पर बॉक्सर सरिता देवी
एशियन गेम्स में पोडियम पर बॉक्सर सरिता देवी

भारत के स्टार मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने कहा कि सरिता देवी पर आइबा का एक साल का प्रतिबंध बड़ी सजा नहीं है और वास्तव में यह अच्छा फैसला है क्योंकि वह आजीवन प्रतिबंध से बच गयीं.

सरिता पर इंचियोन एशियाई खेलों के पदक वितरण समारोह के दौरान कांस्य पदक स्वीकार नहीं करने के लिये अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (आइबा) ने एक साल का प्रतिबंध लगाया है.

एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आ रखे विजेंदर ने कहा, ‘यह आइबा का सही फैसला है. पहले अटकलें लगायी जा रही थी कि उस पर आजीवन प्रतिबंध लगेगा. एक साल बहुत जल्दी गुजर जाएगा. मैंने सुना है कि वह चोटिल है तो उसे इससे उबरने का समय भी मिल जाएगा.’

उन्होंने कहा, ‘मैं नहीं मानता कि यह बड़ी सजा है. वह अच्छी मुक्केबाज हैं. मैं उसका सम्मान करता हूं.’

इनपुटः भाषा

Advertisement
Advertisement