scorecardresearch
 

आख‍िरकार मुक्केबाज सरिता देवी ने स्वीकार किया कांस्य पदक

इंचियोन एशियाई खेलों में विवादास्पद फैसले के बाद कांस्य पदक लेने से इनकार करने वाली महिला मुक्केबाज सरिता देवी ने बुधवार को भारतीय ओलंपिक संघ से यह पदक स्वीकार कर लिया.

Advertisement
X
एशियाड में पोडियम पर बॉक्सर सरिता देवी (फाइल फोटो)
एशियाड में पोडियम पर बॉक्सर सरिता देवी (फाइल फोटो)

इंचियोन एशियाई खेलों में विवादास्पद फैसले के बाद कांस्य पदक लेने से इनकार करने वाली महिला मुक्केबाज सरिता देवी ने बुधवार को भारतीय ओलंपिक संघ से यह पदक स्वीकार कर लिया.

एशियाई खेलों की मुक्केबाजी स्पर्धा के लाइटवेट (57-60 किलोग्राम) वर्ग में विवादास्पद सेमीफाइनल मैच के बाद पदक वितरण समारोह के दौरान सरिता देवी ने यह पदक लेने से इनकार कर दिया था. इसके बाद रोते हुए उन्होंने इसे दक्षिण कोरिया की अपनी प्रतिद्वंद्वी और रजत पदक विजेता जि ना पार्क को सौंप दिया था.

सरिता मुकाबले के जजों के फैसलों से नाराज थीं. इसके बाद नाराज अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (एआईबीए) ने भी सरिता देवी को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया. हालांकि एआईबीए ने अभी भी सजा के तौर पर सरिता देवी के मामले में कोई आखिरी फैसला नहीं किया है.

---इनपुट IANS से

Advertisement
Advertisement