हाल ही में अपना 9वां ऑस्ट्रेलियाई ओपन और 18वां ग्रैंड स्लैम का खिताब जीतने वाले टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. उन्होंने दिग्गज रोजर फेडरर को पछाड़कर एटीपी रैंकिंग में सबसे अधिक समय तक शीर्ष पर रहने का रिकॉर्ड अपने नाम किया.
एटीपी की ताजा रैंकिंग में जोकोविच शीर्ष पर हैं, जिससे वह कुल 311वें सप्ताह में शीर्ष पर बने हुए हैं, जबकि फेडरर 310 सप्ताह तक शीर्ष पर रहे थे. एटीपी से जारी विज्ञप्ति में उन्होंने कहा, ‘मुझे यह वास्तव में दिग्गजों के रास्ते पर चलने के लिए उत्साहित करता है.’
उन्होंने कहा, ‘यह जानना बहुत ही शानदार है कि मैंने अपने बचपन के सपने को उनके बीच रहते हुए पूरा किया. इस उपलब्धि से यह भी पुष्टि होती है कि जब आप लगन और जुनून से कुछ करते हैं, तो सब कुछ संभव है.’
You better believe it!
— ATP Tour (@atptour) March 8, 2021
It's a history-making day for @DjokerNole 🙌 #Novak311
एटीपी मास्टर्स 1000 की रिकॉर्ड 36 ट्रॉफियां जीतने वाले जोकोविच पहली बार 4 जुलाई 2011 को रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचे थे. वह इसके बाद 5 अलग-अलग समय पर रैंकिंग में पहले स्थान पर काबिज रहे.
फेडरर ने 16 जुलाई 2012 को पीट सम्प्रास के 286 सप्ताह तक रैंकिंग में शीर्ष पर रहने का रिकॉर्ड को तोड़ा था. 33 साल के जोकोविच 21 मई 2018 को रैंकिंग में 22वें स्थान पर खिसक गए थे, लेकिन इसी साल (2018) 5 नवंबर को उन्होंने शीर्ष पायदान पर अपनी वापसी की थी.
उन्होंने पिछला साल रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए छठी बार रैंकिग में शीर्ष पर रहते हुए खत्म किया था. इस मामले में उन्होंने सम्प्रास की बराबरी की थी. फेडरर, राफेल नडाल और जिमी कोनोर्स ने 5-5 बार शीर्ष पर रहते हुए साल खत्म किया है.
जोकोविच पिछले साल फरवरी में 5वीं बार रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचे थे और तब से इसी स्थान पर काबिज हैं.