इंग्लैंड के कप्तान जो रूट और ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने टीम इंडिया को टेस्ट सीरीज जीतने पर बधाई दी है. जो रूट ने जहां टीम इंडिया को टॉप क्लास टीम बताया है, तो वहीं स्टोक्स ने महान टीम करार दिया. बता दें कि टीम इंडिया ने चार मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड को 3-1 से हराया है. सीरीज जीत के साथ टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंच गई है. वहीं, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) की टेस्ट रैंकिंग में भी वह टॉप पर पहुंच गई है.
जो रूट ने ट्विटर पर टीम इंडिया को बधाई देते हुए लिखा कि भारत दौरे से बहुत कुछ सीखने की जरूरत है. टीम के तौर पर हम अपने खेल में सुधार लाते रहेंगे. रूट ने आगे लिखा कि सीरीज जीतने के लिए टॉप क्लास इंडियन टीम को बधाई.
A lot to take and learn from this tour - we’ll keep pushing to improve as individuals and as a team.
— Joe Root (@root66) March 7, 2021
Congratulations to a top class India team on the series win and thank you for the hospitality 🇮🇳 🏴 pic.twitter.com/bkbFsKhuOK
वहीं, बेन स्टोक्स ने ट्वीट किया कि एक महान टीम के खिलाफ कठिन सीरीज. टीम इंडिया को बधाई. बता दें कि टेस्ट सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड ने शानदार खेल दिखाया था. उसने 227 रनों से जीत दर्ज की थी. इसके बाद पूरी सीरीज में टीम इंडिया इंग्लैंड पर हावी रही.
A tough series against a great team. Congrats to India! We move on 🏴🏴 pic.twitter.com/UhTWP6xfO2
— Ben Stokes (@benstokes38) March 7, 2021
दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया ने वापसी करते हुए इंग्लैंड को 317 रनों से मात दी. इसके बाद अहमदाबाद में खेले गए डे-नाइट टेस्ट में टीम इंडिया ने 10 विकेट से जीत दर्ज की. टीम इंडिया की जीत का सफर चौथे टेस्ट में भी जारी रहा. अक्षर पटेल और आर अश्विन की शानदार गेंदबाजी के दम पर उसने इंग्लैंड को पारी और 25 रनों से हराया.