scorecardresearch
 

हैमिल्टन वनडेः धोनी की जिद और गलत फैसलों से टीम इंडिया ने गंवाया नंबर-1 का ताज!

कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को टी-20 वर्ल्ड कप जिताया, टेस्ट में बेस्ट बनाया, वर्ल्ड जिताया और वनडे में भी नंबर वन बनाया.

Advertisement
X
एम एस धोनी
एम एस धोनी

कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को टी-20 वर्ल्ड कप जिताया, टेस्ट में बेस्ट बनाया, वर्ल्ड जिताया और वनडे में भी नंबर वन बनाया. लेकिन अब हालात बदलते नजर आ रहे हैं. ऐसा लगने लगा है कि माही टीम को अपनी जागीर समझने लगे हैं और उनकी इसी जिद के चलते टीम लगातार पिट रही है. दक्षिण अफ्रीका में मिली हार के बाद न्यूजीलैंड में टीम को दो वनडे गंवा चुकी है और इसके साथ ही गंवा चुकी है वनडे में नंबर-1 का ताज.

न्यूजीलैंड दौरे पर दूसरे वनडे में धोनी ने 4 ऐसी गलतियां की जो हार की अहम वजह भी बनी. एक नजर डालते हैं कि क्या हैं ये चार गलतियां-

गलती नंबर-1
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी क्यों? धोनी ने टॉस जीता लेकिन पहले मैच की तरह यहां भी पहले बल्लेबाजी का फैसला नहीं लिया. जब बार-बार टीम इंडिया पहले गेंदबाजी करके हार रही है तो फिर से इस गलती को दोहराने का क्या मतलब है? पिछले 5 वनडे में 4 बार धोनी ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी की और हर बार टीम इंडिया को मुंह की खानी पड़ी.

गलती नंबर-2
टीम में बदलाव क्यों नहीं? विंनिंग कॉम्बिनेशन को ना छेड़ने का लॉजिक तो सबकी समझ में आता है, लेकिन लगातार हार के बावजूद टीम ना बदलने की ये कैसी जिद धोनी कर रहे हैं? पहले दक्षिण अफ्रीका में बुरी तरह टीम हारी, फिर न्यूजीलैंड में पहले वनडे में करारी हार हुई. जब टीम में कम से कम दो बदलाव की पूरी गुंजाइश थी तब धोनी ने वही हारी हुई टीम को मैदान पर उतार दिया. नतीजा फिर वही मिला और टीम ने नंबर-1 का ताज गंवा दिया.

Advertisement

गलती नंबर-3
कमजोर कड़ी टीम में क्यों? जो खिलाड़ी हर बार कमजोर कड़ी साबित हो रहे हैं, उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखाने के बजाय धोनी बार-बार मौके दिए जा रहे हैं.

गेंदबाजी में कमजोर कड़ी कौन?
कहने को तो ईशांत शर्मा टीम के सबसे सीनियर गेंदबाज हैं, लेकिन बार-बार वो न सिर्फ महंगे बल्कि पूरी तरह नाकाम साबित हो रहे हैं. कुछ ऐसा ही हाल अश्विन का भी है जिस गेंदबाज का काम विकेट चटकाने का है वो तो विकेट निकालने की कला ही जैसे भूल गया है. पिछली 7 इंटरनेशनल पारियों में अश्विन को सिर्फ 1 विकेट मिला है. पिछले 5 वनडे में अश्विन ने 46 ओवर फेंकने के बाद 1 विकेट लिया.

बल्लेबाजी में कमजोर कड़ी कौन?
शिखर धवन, रोहित शर्मा, सुरेश रैना इन तीनों बल्लेबाजों ने पिछले कुछ मैचों में बहुत निराश किया है. शिखर धवन ने पिछले 5 मैचों में सिर्फ 56 रन बनाए हैं. वनडे में दोहरा शतक जमाने के बाद रोहित शर्मा का फॉर्म ऐसा गिरा है अब उनसे रन ही नहीं रहे. पिछले 5 वनडे में रोहित ने महज 15 की औसत से रन बनाए हैं. धोनी के बाद सबसे सीनियर बल्लेबाज सुरेश रैना का फॉर्म के साथ संघर्ष लंबा हो चला है.

Advertisement

गलती नंबर-4
दो स्पिनर क्यों? न्यूजीलैंड की कंडीशन्स में दो स्पिनर कारगर साबित नहीं हो रहे हैं. ऊपर से अश्विन और जडेजा की गेंदबाजी भी असरदार नहीं तो 2-2 पेस बॉलर्स को बेंच पर बिठाकर धोनी दो स्पिनर के साथ क्यों खेल रहे हैं? जो सिक्का बार-बार खोटा साबित हो रहा है उसे ना बदलने की क्या मजबूरी है?

ये हार अब इसलिए भी चुभ रही है क्योंकि टीम इंडिया सिर्फ विदेश में ही लगातार नहीं हार रही है, बल्कि अब तो वनडे रैंकिंग में आठवें नंबर की टीम ने नंबर-1 टीम को दूसरे पायदान पर फिसलने पर मजबूर कर दिया है.

Advertisement
Advertisement