scorecardresearch
 

नंबर 1 का ताज जाने के बाद धोनी ने की ओपनर्स की खिंचाई

भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने बुधवार को न्यूजीलैंड के हाथों दूसरे वनडे में 15 रन की हार के बाद अपने सलामी बल्लेबाजों शिखर धवन और रोहित शर्मा को अधिक जिम्मेदारी लेने को कहा है.

Advertisement
X
महेंद्र सिंह धोनी
महेंद्र सिंह धोनी

भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने बुधवार को न्यूजीलैंड के हाथों दूसरे वनडे में 15 रन की हार के बाद अपने सलामी बल्लेबाजों शिखर धवन और रोहित शर्मा को अधिक जिम्मेदारी लेने को कहा है.

सीरीज में लगातार दूसरी हार के साथ ऑस्ट्रेलिया के हाथों दुनिया की नंबर एक टीम की रैंकिंग गंवाने के बाद धोनी ने कहा, जब हमारे सलामी बल्लेबाजों की बात आती है तो वे पहले 10 ओवर खेल लेते हैं. लेकिन मुझे लगता है कि यह अहम है कि वे 10 से 15 ओवर और खेलें, जिससे 22 से 25 ओवर के बाद हम तेजी से रन बना सकें. लेकिन हमेशा सब कुछ योजना के मुताबिक नहीं होता.

गौरतलब है कि दूसरे वनडे में भी भारत की हार का कारण फिर से शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों का लचर प्रदर्शन रहा. शिखर धवन ने 22 गेंदों पर 12 रन बनाए जबकि दूसरे ओपनर 34 गेंद पर 20 रन ही बना सके. दसवें ओवर में जब टीम का स्कोर 37 रन था, तब तक ये दोनों पवेलियन कूच कर गए थे. गौरतलब है कि दूसरे वनडे में भारत ने डकवर्थ लुईस मेथड के अनुसार 42 ओवर में 297 रन के संशोधित लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड को कड़ी टक्कर दी, लेकिन जीत दर्ज नहीं कर सका.

Advertisement

बारिश के कारण जब मैच खत्म हुआ, तब टीम इंडिया 41.3 ओवर में नौ विकेट पर 277 रन ही बना पाई थी. डकवर्थ लुईस के मुताबिक 41.3 ओवर में भारत को जीत के लिए 293 रन चाहिए थे. भारत को एक बार फिर बड़ी साझेदारी की कमी खली, जिसके कारण पिछले कुछ समय से उसे परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

मेजबान टीम के गेंदबाजों ने झटके दिए
धोनी ने कहा, पिछले मैच में मैं आउट हो गया और इसमें विराट आउट हो गया. यह अहम है कि साझेदारी को आगे बढ़ाया जाए, क्योंकि नये खिलाड़ी के लिए खुलकर शाट खेलना मुश्किल होता है. धोनी ने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कहा कि जब भी लग रहा था कि भारत लक्ष्य हासिल करने की स्थिति में है, तब मेजबान टीम के गेंदबाजों ने उन्हें झटके दिए. उन्होंने कहा कि न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज जब धीमी गेंद फेंकते हैं तो उन पर बड़े शाट खेलना मुश्किल होता है. बेहतरीन फॉर्म में चल रहे विराट जैसे खिलाड़ी को भी लगातार शाट खेलने में दिक्कत हो रही थी.
शमी की विशेष तौर पर तारीफ की
भारतीय गेंदबाजों ने लगातार दूसरे मैच में खूब रन लुटाए लेकिन धोनी ने अपने तेज गेंदबाजों का समर्थन किया. उन्होंने तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की विशेष तौर पर तारीफ की. उन्होंने कहा, तेज गेंदबाजों ने हमारे लिए अच्छा प्रदर्शन किया. डेथ ओवरों में भुवनेश्वर कुमार ने अच्छी गेंदबाजी की, जबकि शमी लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. धोनी ने कहा कि हमने कुछ अतिरिक्त रन दिए लेकिन उनके बड़े हिटर को देखते हुए इसकी उम्मीद की जा सकती है क्योंकि वे 10 से 20 अतिरिक्त रन बना सकते हैं.
अब ऑकलैंड में मिलेंगे
बारिश के व्यवधान के बाद संशोधित लक्ष्य के बारे में पूछने पर धोनी ने कहा, मुझे हमेशा से लगता है कि सीमित ओवरों के मैच में अगर ओवर कम कर दिए जाएं तो बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम के लिए बेहतर होता है क्योंकि उसे लक्ष्य पता होता है और क्या करना है यह भी. लेकिन अगर लगभग 10 ओवर कम हो जाएं तो हमें पता है कि बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को नुकसान होता है. भारतीय टीम अब 25 जनवरी को आकलैंड में तीसरा वनडे मैच खेलेगी, जो धोनी की टीम के लिये करो या मरो जैसा मैच होगा.

Advertisement
Advertisement